MP News: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वतंत्रता दिवस मौके पर बैंक कन्याओं को बड़ी सौगात दी है अब इन त्योहारों पर रहेगी छुट्टी।

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बैंक कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। बैंक कर्मचारियों संगठनों की मांग पर इन 2 त्योहारों पर प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की है। बता दें कि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। लेकिन जल्द ही सरकार की घोषणा भी करने जा रही हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैंक में काम करने वालों के लिए पुलिस आबादी है कम में ट्वीट करके बताया है कि, 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक कर्मियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया गया है।CM डॉ. मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 'negotiable instruments act, 1881' के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान की है।

MP News कर चुके हैं कई घोषणाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में बहुत जल्द आदेश जारी किए जा सकते हैं मोहन सरकार ने पिछले दिनों ही स्वास्थ्य संस्थानों के लिए 46,000 पद 3 वर्ष में भरने की स्वीकृति दी है वहीं उच्च शिक्षा के लिए डेढ़ हजार और पुलिस संरक्षण में 70500 हजार पदों पर भारती की जानी है।

स्कूल शिक्षा विभाग में 19 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। बैकलॉग के भी आठ हजार पद भी खाली हैं। जल संसाधन विभाग सहित सभी विभागों को रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले दिनों कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने निर्देश दे दिए हैं। अब बैंक कर्मियों को यह अवकाश मिलने के बाद बैंक संगठनों में खुशी का माहौल है।

MP News संगठनों ने की थी मांग

CM मोहन यादव से बैंक का न्यू संगठनों राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों की अधिकारी और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांगी की थी, इसे देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक में मोहन यादव ने शेयर किया है, लेकिन अभी घोषणा नहीं हुई है।