मध्य प्रदेश

MP होगा मालामाल 35 गांवों में मिला हीरा,सर्वे में हो गया बड़ा खुलासा,देखिए कहां-कहां बनेगी खान! MP News

MP will be rich, diamonds found in 35 villages, survey made a big revelation, see where the mines will be built! MP News

MP News: ग्वालियर और शिवपुरी में मिले हीरे: हीरे के लिए मशहूर पन्ना के बाद अब ग्वालियर की धरती भी हीरे उगल सकती है। इसके लिए 35 गांवों को चिन्हित किया गया है। ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इन गांवों में पहाड़ और मिट्टी पन्ना जिले जैसी है। इस वजह से यहां हीरे मिलने की संभावना ज्यादा है।

viral video: चलती ट्रेन में कपल ने तोड़ दी सारी हदें,सरेआम करने लगे अश्लील हरकत,वीडियो हो रहा है वायरल!

जिले के 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में हीरा ब्लॉक देने की योजना है। इसे नरवर डायमंड ब्लॉक नाम दिया गया है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने राजस्व, वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी है। यह जानकारी मिलने के बाद हीरा खनन के लिए खदान आवंटित की जाएगी।

दरअसल, पन्ना में हीरा पाया जाता है। यह विंध्य समूह का हिस्सा है। ग्वालियर भी विंध्य समूह के अंतर्गत आता है। मिट्टी और पहाड़ों की ऐसी ही स्थिति को देखते हुए जीएसआई (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) ने सर्वे किया था। इसमें ग्वालियर और शिवपुरी में हीरे मिलने की संभावना जताई गई है रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन गांवों में खनन किया जाएगा

घाटीगांव ब्लॉक: करई, दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चूही, बरहाना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, चांगोरा, डागोर, तघई, बड़कागांव, मोहना आदि गांवों में खनन किया जाएगा।

भितरवार ब्लॉक: भितरी, गढ़ौता, मावठा, हरसी, खोर, मुसहरी, सेबई, जतराठी, रिछारी खुर्द, जखवार, बेलगड़ा, डूंगरपुर, मुढ़ारी, रुआर, तालपुर वीरान, बमोर, रिछारी कला, हुरहुरी, रिठोदन, गाजना, श्याऊ, चितौली, देवरी कला, कैथोड, धोबट, लोधी, करहिया, बैना।

मध्यप्रदेश के कर्मचारी अब नहीं जा पाएंगे महाकुंभ,सरकार ने लिया बड़ा फैसला,जानिए क्या है इसके पीछे की वजह!

खनन ब्लॉक में यही स्थिति होगी

घाटीगांव क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में शत-प्रतिशत क्षेत्र में खनन ब्लॉक दिये जायेंगे। भितरवार के लोधी में 2% भूमि पर ही खनन ब्लॉक मिलेगा। रिछारी कला में 1% भूमि पर ब्लॉक मिलेगा।

हीरा खनन के लिए ब्लॉक दिए जाएंगे

हीरा खनन के लिए ब्लॉक दिए जाने हैं। इसके लिए राजस्व, वन और संरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी गई है। भूमि की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। प्रदीप भूरिया, खनिज अधिकारी।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button