Mp News: अपनी मौसी के यहां कक्षा ग्यारहवीं की रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा की उसके घर के अंदर घुसकर आरोपी ने गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुआ है पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू। कुलोन गांव में 16 वर्षीय नाबालिक लड़की की हत्या का आरोपी 24 घंटे बाद भी नहीं गिरफ्तार कर पाई चरगवां थाना पुलिस जबलपुर के चरगवां थाना ग्राम सोनवारा निवासी 16 वर्षीय रिया पटेल नाम की नाबालिक लड़की अपनी मौसी के यहां पर रहकर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी ।

मा से मिलने आई थी घर :Mp News

वही मौसी के साथ मवेशी चराने के लिए गई थी जहां उसकी मां उससे मिलने के लिए आने वाली थी जिसके चलते वह मौसी को छोड़कर घर लौट आई थी उसी दौरान यशवंत उर्फ यीशु पटेल नामक युवक घर में रिया को अकेला देख घुस गया और कुछ समझ पाती उससे पहले ही उसने चाकू निकाला और उसके चेहरे व छाती में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

चुन्नू के आंगन में दम तोड़ा :Mp News

हमले के बाद युवती पड़ोस में रहने वाले चुन्नू पटेल के आंगन में आकर गिर गई जहां उसकी मृत्यु हो गई घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक यशवंत उर्फ यीशु पटेल गांव के जंगलों की ओर भाग गया था जिसे पुलिस ने तलाशना शुरू किया था परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

आरोपी को गिरफ्तार करने हुआ टीम का गठन: Mp News

नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हत्या के आरोपी इशू की गिरफ्तारी के लिए शहर की पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है जल्द से जल्द हत्या के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी अभी वारदात को अंजाम देने की वजह का पता नहीं चल पाया है आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही क्लियर हो पाएगा आखिर आरोपी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ।

Csp की वाइट