सतना मैहर और रीवा सीमेंट प्लांट के सीईओ ने किया ऐलान, 3500 करोड़ इस जिले में इन्वेस्ट, जानिए बिरला ग्रुप का प्लान -MP News
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा इन्वेस्ट स्बमिट मध्य प्रदेश पर जोर देते हुए 70 साल से एमपी में निवेश कर रहे बिरला ग्रुप को आमंत्रण किया इस दौरान संदीप घोष, एमडी व सीईओ मध्यप्रदेश बिरला ग्रुप और आलोक बिरला सहित अन्य मौजूद रहे इस दौरान संदीप घोस के द्वारा मैहर सतना और रीवा में सीमेंट कंपनियों का जिक्र करते हुए बिरला हॉस्पिटल का भी उल्लेख किया और बोले हम एमपी में पिछले 70 वर्षो से इन्वेस्ट कर रहे है। हमारी पहली सीमेंट प्लांट 1957 में यहां शुरू हुआ।
कोलकाता में आयोजित आज के इस इंटरैक्टिव सेशन में पधारे सभी उद्योगपतियों का सीएम मोहन यादव ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता किया और कहा मैं उज्जैन से आता हूं। महाकाल और महाकाली से ही सृष्टि का सृजन होता है।
मध्य प्रदेश इन्वेस्ट को लेकर क्या बोले आलोक बिरला -MP news
एमपी बिरला समूह का मध्यप्रदेश से बहुत पुराना रिश्ता है। हमारे ग्रुप का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में ही है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में औद्योगिक विकास का क्रम लगातार जारी है, जिसने हमें मप्र में और अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। हम आगे चलकर मध्यप्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं । सीमेंट केवल उद्योगों के लिए नहीं है बल्कि लोगों की रोटी, कपड़ा और मकान की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन करने में मध्यप्रदेश अग्रणी है और हमें खुशी है कि मकान बनाने में उपयोग में आने वाली सीमेंट के रूप में इसमें हमारा भी योगदान हैं। देश के बीचों -बीच स्थित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति तो विशेष है ही ,साथ ही यहां अधोसंरचना विकास, स्किल्ड मेन पावर सहित उद्योगों के अनुकूल सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
आलोक बिरला का ऐलान
मध्यप्रदेश में हमारा रिवेन्यु निरंतर बढ़ रहा है। प्रदेश में इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए 37 एकड़ की भूमि मिली है। हम जल्दी ही 10-12 महीने के अंदर यहां ₹300 करोड़ का निवेश करने वाले हैं। आप सभी उद्योगपतियों से भी मेरा आग्रह है कि भारत के दिल मध्यप्रदेश से दिल लगाइए, यहां निवेश के लिए बहुत अधिक संभावानाएं हैं।
क्या बोले सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोलकाता में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सार्थक विमर्श के साथ औद्योगिक विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बनकर यहां निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। राज्य की यह स्थिति अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे व उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों, निवेश अनुकूल नीतियों, मजबूत कानून व्यवस्था और कुशल मैनपावर की उपलब्धता का सुफल है।
मैं आश्वस्त करता हूं कि राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का बेहतर वातावरण निर्मित करते हुए सरल, सुगम और सुरक्षित निवेश के लिए राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।