Rewa news: सथिनी सरपंच ने पुलिस अधीक्षक को शपथ-पत्र सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार बजरंग पाठक व ध्रुव तिवारी पर लगाया गुंडा टैक्स मांगने का आरोप
रीवा। मध्यप्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने भले ही लाख प्रयास कर रही हो लेकिन बदमाशों की टोली माहौल बिगाड़ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही व स्थिति गंभीर बनती जा रही है। रीवा जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत सगरा थाना क्षेत्र के सथिनी ग्राम पंचायत के सरपंच शनि द्विवेदी ने वसूलीबाजों से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मुलाकात कर शपथ-पत्र के साथ अपना शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया की हरिजनों की शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले भू-माफिया बजरंग पाठक एवं ध्रुव तिवारी जो अवैध नशे का कारोबारी है।
अपने गैंग के दर्जनभर बदमाश व युवकों से गांव क्षेत्र में कट्टा पिस्तौल का भय दिखाकर गुंडा टैक्स की बसूली करवा रहे हैं। बीते काफी समय से सरपंच शनि द्विवेदी से भी शराब पीने के लिए 2-4 सौ रूपए मांगा करते थे जो सरपंच के द्वारा दे दिया जाता था किन्तु बीते माह से बदमाशों की गैंग द्वारा 10 हजार रूपए महीने गुंडा टैक्स मांगा जा रहा था, जिस पर सरपंच ने साफ मना कर दिया,तब से गैंग द्वारा सरपंच को रास्ते में रोककर पैसे पहुंचाने की बात करते हैं।
व पैसे न देने पर हत्या कराने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। बीते दिनों 2 की संख्या में चार पहिया वाहन में सवार होकर इस गैंग के दर्जनभर युवक सरपंच के घर में जा धमके और घर में मौजूद बृद्ध माता पिता अभद्रता करते हुए सरपंच से गुंडा टैक्स भिजवाने की बात कही। पैसे ना देने पर हाँथ पैर कटवा लेने व पूरे परिवार की हत्या कराने की धमकी भी दी। घर पहुंचे दर्जनभर बदमाशों का वीडियो पीड़ित पक्ष के लोगों ने बना लिया जिसमें बदमाश यह कहते हुए सुने जा रहे हैं की वीडियो मत बनाओ,वीडियो बनाकर क्या कर लोगे,पुलिस को दोगे यह वीडियो,
हम लोगों की बहुत सारी वीडियो बन चुकी है।
पीड़ित द्वारा बनाए गए वीडियो में साफतौर पर देखा और सुना जा सकता है की बदमाशों में तनिक भी पुलिस का भय नहीं है। हालांकि घटना की लिखित शिकायत पीड़ित सरपंच द्वारा सगरा थाने में दर्ज करा दी गई है व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों के बयान दर्ज करा लिए हैं। सथिनी सरपंच शनि द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए अपने व अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
पीड़ित सरपंच ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यदि भविष्य में मेरे साथ अथवा मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है तो इसके संपूर्ण जिम्मेदार बजरंग पाठक व ध्रुव तिवारी होंगे। जिसका शपथ पत्र मैंने एसपी साहब को दे दिया है। साथ ही यदि इन बदमाशों के विरुद्ध जल्द न्यायसंगत कार्यवाई नहीं की गई तो मैं न्याय के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपनाने को मजबूर होऊंगा। मामले को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Rewa news: एक नेता के इशारे पर हो रही साजिश
आखिर ग्राम पंचायत सथिनी के सरपंच शनि द्विवेदी की हत्या कराने की धमकी के पीछे क्या बजय है और कौन सरपंच की हत्या कराने की साजिश रच रहा है?
इसके जबाब में सरपंच ने बताया की पूरे गांव में केवल मेरा घर अकेला परिवार है जिसके चलते मुझ पर दबाब बनाकर मुझसे जबरन वसूली की जा रही है। इस पूरे घटना के पीछे रीवा के एक नेता का हांथ है, आने वाले समय में जिसका प्रमाण के साथ खुलासा करूँगा।
https://www.facebook.com/share/v/15M6veyuvs/
Rewa news: कट्टा लहराते फोटो वीडियो हो चुकी है वायरल
पीड़ित सरपंच के घर बसूली करने पहुंचे दर्जनभर युवकों राहुल मिश्रा,ज्योतिष द्विवादी,अतुल तिवारी,प्रयास पाठक की इससे पहले भी कट्टा लहराते फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है। ये आपराधिक प्रवृत्ति के युवक अपना भय दिखाने सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। इनके विरुद्ध बैकुंठपुर व सगरा थाने में आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं व कई शिकायतें भी लंबित हैं। ये युवक गांव ही नहीं शहर में भी अपनी धमक जमाने की कोशिश कर रहे थे। इन युवकों को संदिग्ध परिस्थित में अमहिया पुलिस ने पकड़कर इनसे नकली पिस्टल बरामद की थी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज चुकी है। इसके बावजूद भी इनके हौसले बुलंद हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा