MP Mansoon Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश बनी मुसीबत,8 जिलों में तेज बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Mansoon Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश बनी आफत मौसम विभाग ने आठ जिलों में तेज बारिश के जारी किया अलर्ट। MP Mansoon Update मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ एक्टिविटी से एक और बार तेज बारिश शुरू हो गई है, और ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है, इसका असर मध्य …

MP Mansoon Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश बनी आफत मौसम विभाग ने आठ जिलों में तेज बारिश के जारी किया अलर्ट।
MP Mansoon Update मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ एक्टिविटी से एक और बार तेज बारिश शुरू हो गई है, और ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है, इसका असर मध्य प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा मंगलवार को भी ग्वालियर चंबल और जबलपुर संभाग में इसका असर देखने को मिल सकता है।
IMD भोपाल ने जबलपुर समेत 80 में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में गलत चमक और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 'अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश में सीजन की 72% से अधिक बारिश हो चुकी है, अब तक प्रदेश में 23.01 इंच की बारिश होनी चाहिए, लेकिन प्रदेश में 27 इंच की बारिश हो चुकी है जिसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात अभी बने हुए हैं।
MP Mansoon Update प्रदेश के सभी डैम छलके
राज्य में अच्छी बारिश की वजह से सभी टाइम छलक उठे हैं अधिकांश डैम में 80% से अधिक पानी आ चुका है इस वजह से गेट भी खोलना पड़ रहे हैं। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा डैम के गेट अगस्त में कई बार खोलने पड़े। मंगलवार को भी इन डैम में पानी की आया है।

MP Mansoon Update जबलपुर, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग सबसे आगे
मध्य प्रदेश में अब तक हुई बारिश में भोपाल नर्मदा पुरम जबलपुर संभाग सबसे आगे हैं, जबलपुर संभाग के मंडला में बारिश का आंकड़ा 40 इंच से अधिक है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में सिवनी, नर्मदापुरम, रायसेन, श्योपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सागर, राजगढ़ और बालाघाट भी शामिल हैं।
भोपाल में 32 इंच से अधिक पानी गिर चुका है, जो सामान्य बारिश का करीब 88% है।भोपाल समेत 20 जिलों में हुई बारिश मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन की वजह से सोमवार को प्रदेश में बारिश का दौर बना रहा। भोपाल में पूरे दिन हल्की बारिश हुई। इंदौर, उज्जैन समेत 20 जिलों में भी पानी गिरा।