MP IAS: मोहन सरकार के रडार में MP के ये 12 कलेक्टर्स, CM मोहन यादव हैं इनके काम से नाखुश, जानिए क्या? है वजह

MP IAS: CM मोहन यादव की सरकार अब ब्यूरोक्रेसी में बड़ी सर्जरी की तैयारी में जुटी है। मैदानी अफसरों के कामकाज पर नजर रखते हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल की योजना बना रही है। जिला कलेक्टरों की परफॉरमेंस रिपोर्ट तैयार होने के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों को संबंधित जिलों का प्रभारी बनाया जाएगा।

सरकार ने काम न करने वाले कलेक्टरों की सूची मांगी है, जिन्हें हटाया जाएगा, जिलों में विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए मंत्रियों को 15 अगस्त से पहले जिलों का प्रभारी बनाया जाएगा।

सरकार ने बदले थे कई MP IAS

पिछले महीने आम चुनाव खत्म होने के बाद सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, लेकिन सिवनी को छोड़कर जिला कलेक्टरों को अछूता छोड़ दिया। मार्च के बाद से राज्य में कलेक्टर नहीं बदले गए हैं और नए बदलाव सचिवालय स्तर तक ही सीमित हैं। 27 जून को मप्र सरकार ने 14 वरिष्ठ MP IAS अधिकारियों के तबादले किए थे।

इससे पहले 11 जून को दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें सीएम सचिवालय में लगाया गया था, लेकिन दोनों ही तबादला सूचियों में कोई जिला कलेक्टर नहीं बदला गया। सिवनी कलेक्टर को एक घटना के बाद 22 जून को बदला गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

14 मार्च को बदले गए थे MP IAS

प्रदेश में 14 मार्च को कुछ जिला कलेक्टर बदले गए थे। हालांकि पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद नई भाजपा सरकार ने फिर से काम शुरू कर दिया था। आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने तक 100 से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे।

MP IAS कलेक्टरों के स्तर पर अगली प्रशासनिक सर्जरी जल्द ही होने की उम्मीद थी। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच चर्चा का दौर पहले ही हो चुका है।

इस आधार पर हो सकता है ट्रांसफर MP IAS

आपको बता दें कि सर्जरी का मापदंड सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर कलेक्टरों की परफॉरमेंस रिपोर्ट और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों से फीडबैक होगा। दूसरा जिलों का प्रभारी मंत्री बनाने की कवायद भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

मंत्रियों को जिलों का प्रभारी इसलिए बनाया जाता है।ताकि वे समग्र निगरानी कर सकें और अपने जिले से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में ला सकें, विकास कार्यों में तेजी लाने और प्रशासन की निगरानी के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाना महत्वपूर्ण माना जाता है।

स्वतंत्रता दिवस में हो सकते हैं बड़े तबादले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सरकार 15 अगस्त तक यह कवायद पूरी कर लेगी। पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से जिले प्रभारी मंत्री विहीन हैं। प्रभारी मंत्री विकास परियोजनाओं और अन्य मुद्दों की समीक्षा के लिए मासिक बैठकों की अध्यक्षता करते हैं और एक तरह से वे जिले के मुखिया होते हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने 11 जून को कहा था कि इस स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री जिन जिलों के प्रभारी बनाए जाएंगे, वहां तिरंगा फहराएंगे। इसका मतलब है कि सरकार अगले कुछ दिनों में यह कवायद पूरी कर लेगी।

अब तक मंत्रियों को नहीं मिला है प्रभार

पिछले दस महीने से MP में किसी भी मंत्री को जिलों का प्रभारी नहीं बनाया गया है। इस कवायद में पता चला है कि कम से कम 12 जिला कलेक्टरों को स्थानांतरित किया जाएगा।

हाल ही में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान-2 की समीक्षा बैठ कके दौरान सीएम ने कई कलेक्टरों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। डेढ़ साल से अधिक समय से एक जिले में पदस्थ और सरकार की अपेक्षा के अनुरूप काम न करने वाले कलेक्टरों की सूची मांगी।

वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे मैदानी क्षेत्र का दौरा

राजस्व महा अभियान में संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग करेंगे।

MP IAS officer List

इन्दौर श्री आशीष सिंह,धार श्री प्रियंक मिश्रा, खरगोन श्री कर्मवीर शर्मा, बडवानी डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, झाबुआ श्रीमती नेहा मीना,अलीराजपूर श्री अभय अरविंद बेडेकर,खण्डवा श्री अनूप कुमार सिंह, बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल, उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह, देवास श्री ऋषव गुप्ता,रतलाम श्री राजेश बाथम,शाजापुर सुश्री ऋजु बाफना,आगर मालवा श्री राघवेन्द्र सिंह,मंदसौर श्री दिलीप कुमार यादव,नीमच श्री दिनेश जैन,ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान शिवपुरी श्री रविन्द्र कुमार चौधरी,गुना श्री सतेन्द्र सिंह,अशोक नगर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,दतिया श्री संदीप कुमार माकिन,चम्बल, श्री संजीव कुमार झा, मुरैना श्री अंकित अस्थाना,श्योपुर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़,भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव,

Spread the love

Leave a Comment