हरित प्रवाह में चली खबर का असर ग्वालियर IG के आदेश पर SSP ने ASI को किया निलंबित,नशे में वीडियो हुआ था वायरल
ASI Viral Video: वर्दी केवल अधिकार का प्रतीक नहीं होती, बल्कि इसमें कर्तव्य और समाज की इज्जत की भी जिम्मेदारी निहित होती है। लेकिन जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अनुशासन तोड़कर अमर्यादित आचरण करने लगते हैं, तो यह न केवल उनके व्यक्तिगत चरित्र पर बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देता है। हाल …

ASI Viral Video: वर्दी केवल अधिकार का प्रतीक नहीं होती, बल्कि इसमें कर्तव्य और समाज की इज्जत की भी जिम्मेदारी निहित होती है। लेकिन जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अनुशासन तोड़कर अमर्यादित आचरण करने लगते हैं, तो यह न केवल उनके व्यक्तिगत चरित्र पर बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देता है। हाल ही में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। जिसपर कड़ी कार्यवाही करते हुए IG अरविंद सक्सेना के निर्देश पर ग्वालियर SSP ने ASI साहब को सस्पेंड कर दिया है।
रीवा कलेक्टर का एक्शन होटलों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा,अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई
शराब के नशे में धुत ASI की शर्मनाक हरकत
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के टिकट कलेक्टर ऑफिस में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने नशे में ऐसी हरकत कर दी, जिसने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई। शराब के नशे में धुत इस अधिकारी ने टिकट कलेक्टर ऑफिस के भीतर ही पेशाब कर दिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद एक रेलवे अधिकारी ने कैमरे में कैद कर ली, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस वीडियो के सामने आने के बाद झांसी रेल मंडल के अधिकारियों को मामले की शिकायत दी गई। यह घटना पुलिस महकमे के लिए बेहद शर्मनाक मानी जा रही है, क्योंकि वर्दीधारी लोगों से अनुशासन और मर्यादा की अपेक्षा की जाती है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आम जनता और रेलवे के अन्य कर्मचारियों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की। लोग सवाल उठा रहे हैं कि वर्दी पहनने वाले अगर खुद कानून तोड़ेंगे, तो जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
अब हो गई कार्यवाही
रक्षित निरीक्षक जिला ग्वालियर द्वारा प्रतिवेदन K/1437/2025 दिनांक 21.02.2025 के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है कि जिला पुलिस लाइन ग्वालियर में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है। जिसमें वे शासकीय कार्यालय में अत्यंत आपत्तिजनक तरीके से आचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं तथा उक्त वीडियो प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होता है। अतः रक्षित निरीक्षक ग्वालियर के उक्त प्रतिवेदन का संज्ञान लेते हुए कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह पुलिस लाइन जिला ग्वालियर द्वारा पुलिस सेवा शर्तों के विपरीत आचरण प्रदर्शित कर पुलिस विभाग की छवि धूमिल की गई है। उक्त कृत्य म.प्र. पुलिस रेगुलेशन के प्रावधानों का उल्लंघन है तथा अनुशासनहीनता की परिधि में आता है, अतः आरक्षक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह पुलिस लाइन ग्वालियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में आरक्षक उप निरीक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। तथा आदेशित किया जाता है कि श्री महेन्द्र सिंह आरक्षक उप निरीक्षक पुलिस लाइन की समस्त गणना में उपस्थित रहेंगे तथा बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।