MP Government Schemes: मध्य प्रदेश के कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रतिभा किरण और गांव की बेटी योजना में पंजीयन करने के लिए पोर्टल खोल दिया है जिसके माध्यम से आप भी आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना के माध्यम से छात्राओं को ₹500 प्रति माह दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की सभी छात्राएं दोनों में से किसी एक योजना में आवेदन कर पांच ₹500 हर महीने का लाभ उठा सकती है। पोर्टल फरवरी तक खुला रहेगा, इसमें पूर्व छात्राओं का नवीनीकरण किया जाएगा और वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वालीं छात्राओं के नवीन पंजीयन होंगे।

क्या है योजना की पात्रता

गांव की बेटी योजना के लिए ग्रामीण छात्राओं को ग्रामीण निवासी होना अनिवार्य है वही 12वीं में 60% अंक भी होना बेहद जरूरी है, इसके साथ ही गरीबी रेखा की नीचे होना भी बेहद आवश्यक माना जाएगा। इसके बाद विभाग उसे साल के 10 महीने ₹500 जारी करेगा।

क्या है प्रतिभा किरण योजना

वहीं प्रतिभा किरण योजना के लिए शहरी क्षेत्र की छात्राओं को 12वीं में 60 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। उसे भी 10 महीने तक 500-500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। दोनों ही योजनाओं की लाभार्थी छात्राएं प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं।