Rewa golikand: रीवा पुलिस कंट्रोल रूम में ASP रीवा अनिल सोनकर ने मीडिया को जानकारी देते हुते बताये की बीते दिनांक 04.11.2024 को आकृति सिनेमा के सामने दो गुटो के मध्य हुये झगडे में अब 6 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 02 नग पिस्टल बरामद जप्त मशरूका पिस्टल 01 नग आयूष पाठक के कब्जे से, पिस्टल 01 नग राजीव यादव के कब्जे से, जिदां कारतूस 02 नग, हर्ष शुक्ला से, मोटर साईकल 01 नग आयूष पाठक के कब्जे से, मोटर साईकल 01 नग शीतलान्जल व्दिवेदी के कब्जे से कुल मशरूका कीमती 03 लाख रूपये (3,00000) पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक रीवा डॉ० रितु उपाध्याय के नेतृत्व में गठित एस.आई.टी. टीम व्दारा दोनो गुटो के आरोपियो को किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.11.2024 को आकृति टाकिज रीवा के पास दो गुटो के बीच गाली-गुप्तार, लात-घूसो से मारपीट हुई व हत्या करने की नियत से एक-दूसरे के उपर पिस्टल से गोली मारी गई जो गोली किसी को नही लगी, पुलिस व्दारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना संबंधित सभी पहलुओ की वारीकी से जांच की गई व दोनो गुटों के विरुध्द धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
Rewa golikand: csp के नेतृत्व में टीम
विवेचना मे पुलिस अधीक्षक रीवा व्दारा प्रकरण में अनुसंधान एवं सभी फरार अभियुक्त को प्रकाश में लाए जाने हेतु रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा-01 के नेतृत्व में 23 सदस्यी टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया, जो एस.आई.टी. टीम व्दारा काफी मेहनत व लगन से कार्य कर घटना संबंधित सभी पहलुओ की वारीकी से जांच कर फरार आरोपियो की पता तलाश कर दोनो गुटो के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Rewa golikand: गिरफ्तार आरोपी
–
1- आयूष पाठक उर्फ एलेक्स पिता आशीष कुमार पाठक उम्र 21 नि० ग्राम सांव बजरंगबली के मंदिर के पास सेमरिया रीवा। 02- हर्ष शुक्ला पिता म शुक्ला उम्र 18 वर्ष निवासी बोदाबाग रीवा। 03- राजीव यादव पिता हीरालाल यादव 21 वर्ष निवासी ईटौरा बाईपास रीवा। 04- विपिन यादव पिता रामायण यादव उम्र 21 वां निवासी ईटौरा बाईपास रीवा। 05- शीतलान्जल व्दिवेदी पिता अनन्तराम व्दिवेदी उम्र 22 वर्ष नि० ग्राम महिदल चोरहटा रीवा
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा