MP में 12 प्रधान जिला सत्र जजों के हुए तबादले,मिली नई पदस्थापना यहां देखें पूरी लिस्ट! MP Judge Transfer
MP Judge Transfer: मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर 12 प्रधान जिला सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं, जिससे न्यायपालिका में नई नियुक्तियों और बदलावों के चलते कार्यकुशलता में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। …

MP Judge Transfer: मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर 12 प्रधान जिला सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं, जिससे न्यायपालिका में नई नियुक्तियों और बदलावों के चलते कार्यकुशलता में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
स्थानांतरण और पदस्थापना
राजीव कुमार अयाची को भिंड से इंदौर बेंच भेजा गया है। वहीं शरद भामकर को गुना से हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में जिला न्यायाधीश निरीक्षण के पद पर भेजा गया है, जहां वे राजीव कुमार काम्हे का स्थान लेंगे। उमेश पांडव को रतलाम से भिंड में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
अखिलेश शुक्ला को शिवपुरी से कमल जोशी के स्थान पर नरसिंहपुर में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कमल जोशी को नरसिंहपुर से मंडला भेजा गया है।
जहां वे संजय कृष्ण जोशी का स्थान लेंगे। पवन कुमार शर्मा को इंदौर बेंच से श्योपुर में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
अब बिना राशन कार्ड के मिलेगा मुफ्त अनाज,MP में मोबाइल दिलाएगा अनाज,बस यह ऐप करें डॉउनलोड!
अन्य महत्वपूर्ण न्यायिक परिवर्तन
भिंड में नीना आशापुरी के स्थान पर मोहम्मद सैयद अबरार अंसारी को डिंडोरी का प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। प्रणवेश कुमार प्राण को बैतूल से बालाघाट भेजा गया है, जहां वे दिनेश चंद्र थपलियाल की जगह लेंगे. नीना आशापुरी को डिंडोरी से रतलाम और हितेंद्र सिंह सिसौदिया को टीकमगढ़ से बैढ़न सिंगरौली भेजा गया है।
इसके अलावा प्रवीणा व्यास को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट टीकमगढ़ से पदोन्नत कर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ बनाया गया है, जहां वह हितेंद्र सिंह सिसौदिया का स्थान लेंगी।