MP भाजपा ने जारी की 18 जिला अध्यक्षों की लिस्ट,यहां देखें किसको मिली कौन से जिले की जिम्मेदारी!
MP BJP released the list of 18 district presidents, see here who got the responsibility of which district!
MP BJP District President list: लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को 2 जिलों के नामों की घोषणा के बाद आज सोमवार को कई जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। भोपाल का जिला अध्यक्ष रविंद्र यति को बनाया गया है। भोपाल ग्रामीण की कमान तीर्थ सिंह मीना को सौंपी गई है।
गुना की कमान धर्मेंद्र सिकरवार संभालेंगे। अशोकनगर में आलोक तिवारी को पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देवास जिले का नेतृत्व रायसिंह सेंधव करेंगे, जबकि नीमच में वंदना खंडेलवाल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
गुना जिले में धर्मेंद्र सिकरवार, खंडवा में राजपाल सिंह तोमर, श्योपुर में शशांक भूषण और मैहर में कमलेश सुहाने को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा बुरहानपुर से मनोज माने, शिवपुरी से जसवंत जाटव और पन्ना से बृजेंद्र मिश्रा को पार्टी ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।