MP DA Hike: मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा मिलने जा रहा है, सरकार महंगाई भत्ता 64% कर सकती है।

MP DA Hike दीवाली से पहले मध्य प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को मोहन सरकार दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का DA 46% से बढ़ाकर 64 फीसदी किया जा सकता है, इसके साथ ही ये लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार अगर वार्षिक वेतन 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होगी तो संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 4 प्रतिशत वृद्धि के हिसाब से राशि तय की जाएगी,इसके लिए वित्त विभाग की तरफ से सभी विभागों को निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि खाद बीज को लेकर जिला प्रशासनों को अलर्ट रखा जाए, साथ ही कालाबाजारी, अवैध भंडारण और नकली खाद बीज बेचने वालों पर

कारवाही के निर्देश दिए गए है, खाद की सुरक्षा में पुलिस को तैनात करने और खाद बीज के हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए है।

क्या होता है DA

डीए का फुल फ़ॉर्म है - डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ता, यह एक तरह का समायोजन है, जो सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मुद्रास्फ़ीति के असर को कम करने के लिए देती है महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के % के तौर पर की जाती है।

कैसे कैलकुलेट किया जाता है

महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक फ़ॉर्मूला है, यह फ़ॉर्मूला है - [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत - 115.76)/115.76]×100

कैसे मिलता है DA

बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है,उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी DA कहा जाता है।