Rewa news : रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला के जाग जाने पर उसे बंधक बना लिया। आरोपियों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया। आरोप है कि लूट की वारदात के दौरान एक आरोपी ने महिला से गलत हरकत की है । बेखौफ आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
Rewa news: बदमासो के चुंगल से छुटी महिला
किसी तरह बदमासो के चुंगल से छूटी महिला ने गढ़ थाना व लाल गाव चौकी में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। यह सनसनीखेज वारदात गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता घर में अकेली रहती है। मंगलवार की रात वह सो रही थी, तभी चार बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाश अंदर बक्से तोड़ रहे थे, तभी वह जाग गई और विरोध किया। आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा, हाथ-पैर और मुंह बांध दिया और कमरे में बंद कर दिए सोने-चांदी के बक्से तोड़ दिए। नकदी और जेवरात लूट ले गए।
Rewa news: आग की तरह गाव में फैली खबर
स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी गई। खबर पूरे गांव में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मुआयना किया। सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि उनका पता नहीं चल सका। आशंका है कि घटना में कोई संगठित गिरोह शामिल है।
महिला के मुताबिक चार अपराधी घर में घुसे थे और कुछ लोग बाहर खड़े थे। आशंका है कि आधा दर्जन से अधिक अपराधी थे। उनके पास हथियार भी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने परिजनों के आने के बाद अपने साथ भी घटित अश्लीलता की जानकारी दी। घटना के वक्त चार आरोपी घर में घुसे थे, जिनमें से तीन आरोपी घर के अंदर रखे जेवरात और नकदी की तलाश कर रहे थे।
Rewa news: महिला की शिकायत व बयान पर धारा बढ़ी
पुलिस ने महिला हुए अपराध की धारा बढ़ाकर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। साइबर एक्सपर्ट अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
Rewa news: पूर्व में भी हो चुकी है शहर में डकैटी
अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है। कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय थाने के इटौरा में ऐसी ही घटना हुई थी। इटौरा में हुई डकैती की गुत्थी पुलिस नौ माह बाद भी नहीं सुलझा सकी है। जहां अपराधियों ने दंपती को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया और लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए थे जिसका पुलिस आज तक खुलासा नही कर पाई है ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा