MP Crime News: मध्यप्रदेश में सुपारी देकर पति ने करवाई अपनी ही पत्नी की हत्या,वजह जान हो जाएंगे आप भी हैरान!
MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पत्नी की हत्या कराने वाले पति के बयान ने पूरे पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है, आरोपी ने कहा कि वह पत्नी की शॉपिंग करने की आदत से परेशान था। MP Crime News मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया …

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पत्नी की हत्या कराने वाले पति के बयान ने पूरे पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है, आरोपी ने कहा कि वह पत्नी की शॉपिंग करने की आदत से परेशान था।
MP Crime News मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने पत्नी के खर्चों से तंग आकर पति ने ढाई लाख रुपए किस उपाधि देकर अपने ही पत्नी की हत्या करवा दी। पति ने अपनी ही पत्नी की कांट्रेक्ट किलिंग करवाई इसके लिए उसने अपने दोस्तों का सहयोग लिया,ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ और अपनी ही आंखों के सामने अपनी ही पत्नी का कत्ल अपने ही दोस्त के हाथों करवा दिया। यह घटना ग्वालियर में 13 अगस्त को घटित हुई, जिसका खुलासा 10 दिन बाद पुलिस इन्वेस्टिगेशन में हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को विक्की फैक्ट्री के पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी,लोडिंग वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला दुर्गावती की मौत हो गई थी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा दुर्गावती का भाई संदेश घायल हो गया था।
11 दिन बाद हुआ हत्या का खुलासा?
राज्य के ग्वालियर शहर में विकी फैक्ट्री के पास है 11 दिन पहले एक लोडिंग वाहन ने बाइक चालक कर मार दी थी, साथ में महिला दुर्गावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बाइक चला रहे उसके भाई को चोट आई थी,महिला के पति अजय भार्गव ने पुलिस की पूछताछ में ऐसा दावा किया था इसके बाद कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, तो एक नई कहानी ही सामने आई।
महिला के पति अजय भार्गव पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा था और उसके मोबाइल की लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स कोई और ही कहानी बता रहे थे, ऐसे में पुलिस जब सख्ती से पूछ तो, इसकी तो उसने अपराध कबूल कर लिया आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी बहुत पैसे खर्च करती थी और समझाने पर नहीं मानी।
आरोपी पति अपराध कबूल करते हुए जानकारी दी पति ने बताया कि उसकी पत्नी बहुत पैसे खर्च करती थी और समझाने पर भी उसकी आदत में सुधार नहीं हो रहा था। इससे परेशान होकर उसने अपने दोस्त को उसकी हत्या करने की सुपारी दे दी थी।
मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी
पुलिस का संदेह अजय पर गहरा गया, इसके बाद पुलिस ने अजय की कुंडली खंगालना शुरू कर दी पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली, कि मृतका दुर्गावती, अजय की दूसरी पत्नी थी। अजय की पहली पत्नी मुरैना के बागचीनी में अजय के पुश्तैनी घर में रहती है, जबकि दुर्गावती उर्फ मुस्कान से अजय ने दूसरी शादी की थी दुर्गावती से अजय के प्रेम संबंध भी थे।