MP Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में चाची का अपनी भतीजी पर जुल्म देखने को मिला है। यहां एक चाची ने 13 साल की भतीजी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Mp Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में 13 साल की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चाची ने भतीजी को थप्पड़ मारे। बच्ची से मारपीट कैमरे में कैद हो गई। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के नाना ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है,और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

मासूम बच्ची की पिटाई

एमपी के रतलाम वायरल वीडियो में बच्ची अपनी चाची से ना पीटने की गुहार लगाती है लेकिन महिला उसे पिटती रही वायरल वीडियो जब बच्ची के नाना के पास पहुंचा तो उन्होंने दीनदयाल नगर पुलिस थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की, नाना ने बताया कि मारपीट करने वाली महिला नातिन की चाची है,और उसी ने यह करतूत की है।

बच्ची के नाना ने बताया कि उनकी बेटी हरियाणा में रहती हैं, उसकी दो बेटियां हैं, एक बच्ची हरियाणा में रहती हैं, और एक बच्ची रतलाम में उसके दादा दादी के साथ रह रही हैं, जिसके साथ मारपीट की गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। नातिन के साथ उसकी चाची ने बेरहमी से मारपीट की हैं

राज्य के रतलाम जिले में बच्चियों से प्रति अपराध का यह एक ही महीने में तीसरा मामला है। इससे पहले 10 साल की बच्ची के साथ रेप और कालूखेड़ा में 10 माह की बच्ची लापता होने के केस सामने आ चुके हैं। 10 माह की मासूम को पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई है।