MP Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में चाची का अपनी भतीजी पर जुल्म देखने को मिला है। यहां एक चाची ने 13 साल की भतीजी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Mp Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में 13 साल की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चाची ने भतीजी को थप्पड़ मारे। बच्ची से मारपीट कैमरे में कैद हो गई। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के नाना ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है,और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
मासूम बच्ची की पिटाई
एमपी के रतलाम वायरल वीडियो में बच्ची अपनी चाची से ना पीटने की गुहार लगाती है लेकिन महिला उसे पिटती रही वायरल वीडियो जब बच्ची के नाना के पास पहुंचा तो उन्होंने दीनदयाल नगर पुलिस थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की, नाना ने बताया कि मारपीट करने वाली महिला नातिन की चाची है,और उसी ने यह करतूत की है।
बच्ची के नाना ने बताया कि उनकी बेटी हरियाणा में रहती हैं, उसकी दो बेटियां हैं, एक बच्ची हरियाणा में रहती हैं, और एक बच्ची रतलाम में उसके दादा दादी के साथ रह रही हैं, जिसके साथ मारपीट की गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। नातिन के साथ उसकी चाची ने बेरहमी से मारपीट की हैं
राज्य के रतलाम जिले में बच्चियों से प्रति अपराध का यह एक ही महीने में तीसरा मामला है। इससे पहले 10 साल की बच्ची के साथ रेप और कालूखेड़ा में 10 माह की बच्ची लापता होने के केस सामने आ चुके हैं। 10 माह की मासूम को पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा