MP Crime News: राजस्थान जयपुर में सीएनजी गैस ब्लास्ट को 2 दिन बीते ही थे की मध्य प्रदेश में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। देवास जिले में दूध की डेयरी में आग लगने से एरिया में हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक ही परिवार की 4 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

इसे भी पढ़े: रीवा सीधी,मऊगंज के इन किसानों को 18वीं किस्त में 2000 नहीं बल्कि मिलेंगे 4000 रुपए,जानें क्या है सरकार का प्लान!

देवास के नयापुरा चौक स्थित तीन मंजिला मकान में शनिवार सुबह 4.30 बजे भीषण आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दूध डेयरी में शॉर्ट सर्किट होने से 3 फ्रिज के कंप्रेसर फट गए। आग लगने से गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया,जिसके कारण आग तेज हो गई।

दूसरी मंजिल पर रखे एक क्विंटल घी ने आग को भीषण बना दिया। हादसे में दूसरी मंजिल पर रह रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। 40 साल पहले भी आग लग चुकी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दिनेश कारपेंटर (36), गायत्री (31), इशिका (10) और चिराग (7) की मौत हो गई। बिजेपुर विजयागंज मंडी निवासी दिनेश यहां ऊपरी मंजिल पर किराए से रहता था। वह नीचे दूध डेयरी की दुकान चलाता था।