MP Crime News: विंध्य के इस गांव में फैला सन्नाटा,एक ही पेड़ पर युवक-युवती का फंदे से लटकता मिला शव,हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
MP Crime News: सीधी जिले में एक ही पेड़ पर युवक युवती का शव मिलने से गांव में मातम पसरा है युवक घर से बहाना करके बाहर निकला था। MP Crime News मध्य प्रदेश के सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौहाल में उस वक्त मातम पसर गया जब एक पेड़ …

MP Crime News: सीधी जिले में एक ही पेड़ पर युवक युवती का शव मिलने से गांव में मातम पसरा है युवक घर से बहाना करके बाहर निकला था।
MP Crime News मध्य प्रदेश के सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौहाल में उस वक्त मातम पसर गया जब एक पेड़ पर युवक और युवती का शव लटकता मिला, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई क्लू नही मिला।
विस्तार से जानते हैं क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौहाल युवक और एक युति कसाब एक ही पेड़ में एक ही रस्सी के फंदे से लटकता मिला, जिसकी वजह से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया, वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुसमी पुलिस को दी मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले को लेकर जांच करने लगी। लेकिन अभी खुलासा नही हुआ।
थाना प्रभारी भूपेश बैस ने दी जानकारी
इस घटना के बारे में थाना प्रभारी भूपेश बस में जानकारी देते हुए बताया है, मृतक युवक का नाम रमदमन सिंह है जो की ग्राम राहौल का रहने वाला है। इसके अलावा युवती नाबालिग है जो अपने नानी के यहां उसी गांव मे आई हुई थी। युवक भी मुंबई में रहकर काम किया करता था जो 3 दिन पहले अपने यहां आया था।
और कल रविवार दोपहर 1 बजे से घर से घूमने के लिए निकला हुआ था। जहां 2 सितंबर सोमवार के दिन दोनों की एक ही फांसी के फंदे से पलाश के पेड़ में लटकी हुई लाश मिली। वहीं शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।