Mp crime news: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 13 अक्टूबर रविवार को जिले के कोलारस थाने में पदस्थ ASI राकेश बंजारा ने थाने में जहर खा लिया। मिली जानकारी के अनुसार TI अजय जाट पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि TI अजय जाट ने परेशान करने के लिए रोजनामचा में उनकी झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी।
आपको बता दें कि ASI का आरोप है कि शनिवार रात भी प्रधान आरक्षक दिलीप,अवतार व नरेश ने एक गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा था,इस ट्रक पर कार्रवाई के लिए TI ने उन्हें फोन लगाया था। इस पर उन्होंने TI से कार्रवाई करने को मना कर दिया था,क्योंकि वह ट्रक को पकड़ने वाली टीम में शामिल नहीं था।
पीड़ित ASI के अनुसार इसी बात से नाराज होकर TI ने उसकी झूठी रिपोर्ट डाल दी। उन्होंने रात को भी SDOP विजय यादव को इस बात की शिकायत दर्ज करवाई थी। रविवार सुबह भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। झूठी रिपोर्ट डालने से परेशान होकर थाने में ही जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।
ASI की हालत है गंभीर पढ़ें
ASI को इलाज के लिए तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी रेफर कर दिया है। मामला की जानकारी लगते ही एसडीओपी कोलारस व एडिशनल एसपी संजीव मुले ने अस्पताल पहुंचकर एएसआइ का हाल जाना। इस मामले में अभी TI का पक्ष नहीं मिल सका है।
जांच के बाद होगी कार्यवाही
अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी ने कहा कि मैंने मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देशित किया है, वह थाने के स्टाफ और संबंधित पक्षों से बात कर सभी के बयान लेंगे। इसी के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा,जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा