Mp crime news: मध्यप्रदेश में TI की प्रताड़ना से तंग आकार ASI ने थाने में खाया जहर,जानिए क्या थी वजह पढ़ें पूरी खबर

Mp crime news: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 13 अक्टूबर रविवार को जिले के कोलारस थाने में पदस्थ ASI राकेश बंजारा ने थाने में जहर खा लिया। मिली जानकारी के अनुसार TI अजय जाट पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि TI अजय जाट ने परेशान करने के लिए रोजनामचा में उनकी झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी।

आपको बता दें कि ASI का आरोप है कि शनिवार रात भी प्रधान आरक्षक दिलीप,अवतार व नरेश ने एक गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा था,इस ट्रक पर कार्रवाई के लिए TI ने उन्हें फोन लगाया था। इस पर उन्होंने TI से कार्रवाई करने को मना कर दिया था,क्योंकि वह ट्रक को पकड़ने वाली टीम में शामिल नहीं था।

पीड़ित ASI के अनुसार इसी बात से नाराज होकर TI ने उसकी झूठी रिपोर्ट डाल दी। उन्होंने रात को भी SDOP विजय यादव को इस बात की शिकायत दर्ज करवाई थी। रविवार सुबह भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। झूठी रिपोर्ट डालने से परेशान होकर थाने में ही जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।

ASI की हालत है गंभीर पढ़ें

ASI को इलाज के लिए तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी रेफर कर दिया है। मामला की जानकारी लगते ही एसडीओपी कोलारस व एडिशनल एसपी संजीव मुले ने अस्पताल पहुंचकर एएसआइ का हाल जाना। इस मामले में अभी TI का पक्ष नहीं मिल सका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जांच के बाद होगी कार्यवाही

अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी ने कहा कि मैंने मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देशित किया है, वह थाने के स्टाफ और संबंधित पक्षों से बात कर सभी के बयान लेंगे। इसी के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा,जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment