क्राइम

MP में पति-पत्नी समेत 3 की हत्या,शव मिलने के बाद इलाके में पसरा मातम,जांच में जुटी पुलिस

Three people including a husband and wife were killed in MP, mourning spread in the area after the bodies were found, police engaged in investigation

MP Crime News: शिवपुरी में रविवार रात बुजुर्ग दंपती समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पति के गले में फंदा लगा हुआ था। जबकि शव जमीन पर पड़ा मिला। साड़ी का यह फंदा छत पर लगे पंखे से बंधा था। पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे।

इसे भी पढ़ें:- नए साल से मध्यप्रदेश में होगा बड़ा बदलाव,स्टांप ड्यूटी के आधार पर मिलेगा कर्मचारियों को वेतन,पढ़ें पूरी डिटेल्स! 

वहीं पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना जिले के मायापुर क्षेत्र के रौतोरा गांव की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सीताराम लोधी (75) और पत्नी मुन्नी बाई (70) के शव घर में पड़े मिले। दंपती के पोते ने दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी।

वहीं पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) का शव भी उसके घर में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी अमन सिंह और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अभी तक पुलिस को हत्या की वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और हत्यारे की पहचान को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीताराम लोधी और मुन्नी बाई स्वभाव से बहुत सीधे-सादे थे। हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी से रंजिश या विवाद का कोई सबूत नहीं है।

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बुजुर्ग दंपती के भतीजे दिनेश लोधी ने बताया कि दोनों गांव के बाहर एक कमरे में दुकान चलाते थे। इससे उनके पास पैसे भी रहते थे। अज्ञात चोर दोनों महिलाओं के पैरों में पहने जेवर और नाक की नथ भी चुरा ले गए हैं।

पोते सुरेंद्र लोधी का कहना है कि उनके दादा के हाथ-पैर नहीं हिल पाते थे। उन्हें फंदे पर लटकाकर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। जेवर के साथ पैसे भी चोरी हुए हैं।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button