Mp crime news: सागर जिले में केवल चार दिन में दो मासूम सेफ दरिंदगी की घटनाएं सामने आई है,बांदरी में छह साल की मासूम से ज्यादती के बाद खुरई में 14 साल की छात्रा से गैंगरेप की गंभीर घटना हुई है।

Mp crime news मध्य प्रदेश के सागर जिले से दो दिन दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां सागर जिले में महत्व चार दिन के अंदर दो मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। बांदरी में छह साल की मासूम से ज्यादती के बाद खुरई में 14 साल की छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के खुरई इलाके में मासूम और नाबालिक बेटियों से जबरदस्ती की दो घटनाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सिर्फ चार दिन में दो घटनाएं सामने आने से इलाके में दशरथ का माहौल बना हुआ है, लोग काफी डरे सहमे हुए हैं।

आपको बता दें कि चार दिन पहले क्षेत्र के बांदरी में महज 6 साल की मासूम को नोचा गया था तो अब देहात थाना इलाके में तालाब पर नहाने गई 14 साल की बेटी को दो युवक उठा ले गए और जबरदस्ती की गई है।

पहली घटना जिले के खुरई में हुई

आपको बता दे पहली घटना जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक 14 साल की स्कूली छात्रा से दो युवकों में सामूहिक दुष्कर्म किया है। मामले में पुलिस को पीड़िता ने जो आपबीती सुनाई उसमें वह छोटी बहन व सहेलियों के संग पास के तालाब में नहाने गई थी।

नाबालिक जब वह पेड़ की ओट में कपड़े बदल रही थी, तभी खुरई निवासी दो युवक आए और उसका मुंह दबाकर उठा ले गए और झाड़ियों में दोनों ने उससे जबरन ज्यादती की है। पहले उसके परिचित व बाद में दूसरे

लड़के ने गलत काम किया, उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही मुंहबोले चाचा पहुंचे और उन्होंने उसे उन दरिंदों से छुड़ाया, घटना के बाद दोनों भाग निकले।

दूसरी घटना जिले के बांदरी में हुई

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दूसरी घटना खुरई के ही बांदरी थाना इलाके में हुई है, छह साल की बच्ची को खेलते समय उठा ले गया था,बता दें कि खुरई के ही बांदरी थाना इलाके में तीन दिन पहले 6 साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी।

इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे टॉफी देने का लालच देकर उठा गांव में ही सुनसान इलाके में ले गया था, जहां उसने बच्ची संग दरिंदगी करते हुए गलत काम किया था। मामले की जानकारी परिजन को लगने के बाद

मामला सामने आया था, पुलिस ने मामला सामने आते ही चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था।

दोनों मामलों में आरोपी निकले पहचान के

आपको बता दे दोनों ही घटनाओं में आरोपी पहचान के बताए गए हैं, पिता ने जानकारी देते हुए बताया है की दोनों आरोपी खुरई के रहने वाले हैं, उनमें से एक आरोपी नानी के घर के गांव का है। जिसकी वजह से वह उसको पहले से ही जानती थी क्योंकि वह गांव आता जाता था।

पुलिस के अनुसार पीड़िता से गलत काम करने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग 16 साल के करीब उम्र के हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।