MP Crime News: कलयुगी मां ने दो मासूम बच्चों की गर्दन काटकर हत्या,इलाके में पसरा मातम,जानिए क्या थी वजह!
MP Crime News: एमपी के रायसेन में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। MP Crime News दुनिया में भगवान का दर्जा सिर्फ मां-पिता को दिया जाता …

MP Crime News: एमपी के रायसेन में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी पुलिस ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime News दुनिया में भगवान का दर्जा सिर्फ मां-पिता को दिया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल एक महिला ने अपने 5 साल की बेटी और 3 साल के मासूम की गर्दन काट कर हत्या कर दी, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है मामला रायसेन जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर देवरी वार्ड क्रमांक 4 में 29 अगस्त करीब 11:30 का है। ASP कमलेश कुमार ने बताया, देवरी थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 11 बजे राधिका आदिवासी ने बेटे-बेटी की धारदार हथियार से गर्दन काट दी। बच्चों में नैना (5) और देव (3) शामिल हैं।
महिला का पति ढाबे पर काम करता है जो घटना के समय घर पर नहीं था। पति जब घर पहुंचा,तब उसे घटना की जानकारी मिली। उसने पुलिस को सूचना दी। बच्ची के शव के पास एक जला हुआ गद्दा मिला है।
जानकारी के अनुसार महिला जिस झोपड़ी में रहती है, वहीं बच्चों की हत्या की। वो पुलिस पूछताछ में बार-बार बयान बदल रही है। पहले उसने कहा कि वह पति से अलग होना चाहती थी, इसलिए बच्चों को मार डाला।
फिर कहने लगी कि खुद भी मरना चाहती थी लेकिन बच्चों की हत्या के बाद मूड बदल गया और सुसाइड नहीं किया महिला के पति का कहना है कि पत्नी का 2 महीने पहले सिर दर्द हुआ था। उसका इलाज चल रहा था।