Mp crime news: गहरी नींद में सो रहे मालिक की नौकर ने कर दी हत्या,8 सेकंड में किए 9 ताबड़तोड़ बार,वजह कर देगी हैरान
Mp crime news: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुकान में काम करने वाले नौकर ने महज 20 हजार रुपए के लिए अपने ही मालिक की हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें नौकर अपने मालिक पर सोते समय कपड़े धोने वाले बैट …

Mp crime news: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुकान में काम करने वाले नौकर ने महज 20 हजार रुपए के लिए अपने ही मालिक की हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें नौकर अपने मालिक पर सोते समय कपड़े धोने वाले बैट से हमला करता नजर आ रहा है, जिससे उसकी मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नौकर ने महज 9 सेकंड में 8 बार हमला कर मालिक की हत्या कर दी। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना 16-17 अक्टूबर की दरम्यानी रात की है।
घटना के बाद से फरार आरोपी नौकर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदपान गांव का रहने वाला है। यहां रहने वाले मांगीलाल बावरी ने कुछ दिन पहले आरोपी को दुकान पर काम करने के लिए रखा था।
नौकर ने 20 हजार रुपए मांगे थे। नहीं मिलने पर उसने कपड़े धोने वाले बैट से हमला कर अपने मालिक को घायल कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तो मालिक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था।
इसके बाद पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पूरा मामला स्पष्ट हो गया। घटना के बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी राजू उर्फ सुखलाल पिता रामलाल भील को करीब एक सप्ताह बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को देखकर आरोपी पहेड़ा स्थित खदान की तरफ भागा और गिर गया। घायल होने पर पुलिस आरोपी को नारायणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि 16-17 अक्टूबर को अपने मालिक की हत्या कर वह फरार हो गया था।
ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। आगे की पूछताछ जारी है। घटना से कुछ दिन पहले ही मृतक ने आरोपी को अपनी दुकान पर काम पर रखा था।