MP Crime News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर हुआ सीधी जैसा पेशाब कांड,मंत्री राकेश सिंह के गृह जिले में हुई ऐसी वारदात!
MP Crime News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर हुआ सीधी जैसा पेशाब कांड युवक को दबंगों ने पीटा चहरे में की पेशाब,मंत्री राकेश सिंह के गृह जिले का मामला। MP Crime News मध्य प्रदेश के शहरों में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उनमें पुलिस और कानून का जरा भी खौफ …

MP Crime News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर हुआ सीधी जैसा पेशाब कांड युवक को दबंगों ने पीटा चहरे में की पेशाब,मंत्री राकेश सिंह के गृह जिले का मामला।
MP Crime News मध्य प्रदेश के शहरों में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उनमें पुलिस और कानून का जरा भी खौफ नहीं दिख रहा है। सिद्धि के बाद अब जबलपुर में भी पेशाब कांड का मामला सामने आया है। शहर के गोरखपुर थाना इलाके के पीपल मोहल्ला क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है।
जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है, यहां एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद बदमाशों ने उसके ऊपर पेशाब कर दी। घटना दो दिन पहले की है,जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। एक ऐसा ही मामला सीधी जिले में भी आया था,और एक बार फिर वारदात हुई है।
जबलपुर इलाके के आर्य समाज मंदिर के पास रहने वाले रवि प्रजापति नाम के युवक के साथ यह वारदात हुई है, आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर कर बेरहमी से पिटाई कर दी जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। हद तो तब पर हो गई जब बदमाशों ने उसे पर पेशाब कर दी, जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह एमपी शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का गृह जिला भी बताया जा रहा है।
पिटाई के बाद कर दी घिनौनी वारदात
आपकी जानकारी के लिए बता दे रवि प्रजापति ने अपनी शिकायत में साफ तौर पर लिखा है, कि आरोपियों ने उसके साथ में केवल मारपीट की बल्कि उस पर पेशाब भी की, युवक के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आधा दर्जन आरोपी रवि प्रजापति नाम के युवक पर हमला बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो के अलावा पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज की धाराओं के अलावा उस पर पेशाब करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश जारी है।
मारपीट के बाद युवक की हालत खराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट और पेशाब कांड में शामिल आरोपी इलाके के शातिर और कुख्यात बदमाश हैं। उनके ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। बेरहमी से मारपीट और पेशाब कांड का शिकार रवि प्रजापति बुरी तरह से सहमा हुआ है, वह वारदात से संबंधित कोई भी बात करने के लिए तैयार नहीं है।
लगभग 15 मिनट तक करते रहे पिटाई
इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित रवि प्रजापति ने गोरखपुर थाने में दर्ज करा दी है। रवि ने शिकायत देते हुए बताया कि वह टिफिन सप्लाई का काम करता है, वह अपने एक ग्राहक निखिल के पास से पैसे लेकर लौट रहा था।
तभी इलाके के कुख्यात बदमाश ग्रीन भाटरा, लवी भाटरा और उसके अन्य साथियों ने उसे पर जानलेवा हमला बोल दिया, उस पर 15 मिनट तक बीच सड़क पर बदमाश लात घूंसे बरसाते रहे। इसके बाद उसके पास से 15000 और सोने की चैन लेकर फरार हो गए।