mp crime news: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बदमाशों ने पिकनिक मना रहे 2 युवा सैन्य अधिकारियों और उनकी 2 महिला मित्रों पर हमला कर दिया और उनमें से एक महिला के साथ दुष्कर्म किया।
mp crime news मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार देर रात बदमाशों ने पिकनिक मना रहे दो युवा सैनिक अधिकारियों और उनकी दो महिला मित्रों पर कथित रूप से हमला किया था, उनमें से एक महिला के साथ बदमाशों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
बड़गोंदा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरवारे ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया है कि 23 और 24 वर्षी दो अधिकारी महू छावनी शहर के ‘इन्फैंट्री स्कूल’ में ‘यंग ऑफिसर्स’ (वाईओ) पाठ्यक्रम के तहत ट्रेनिक ले रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह अपने दो महिला मित्रों के साथ 11 सितंबर को पिकनिक मनाने गए थे, देर रात करीब दो बजे साथ अज्ञात लोग महू मंडल कर मार्ग स्थित पिकनिक स्थल के पास पहुंचे और उन्होंने कर में बैठे एक अधिकारी पर हमला किया।
थाना प्रभारी ने इस विषय में प्रकाश डालते हुए बताया है कि दूसरे अधिकारी कर में दूर बैठे थे उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को किसी तरह घटना की जानकारी दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
हिरोरे ने कहा कि चारों पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए सुबह करीब साढ़े छह बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया। अधिकारियों के शरीर पर चोटों के निशान थे। मेडिकल जांच में पता चला कि बदमाशों ने एक महिला से रेप किया था। इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल
ने संवाददाताओं से कहा कि लूट, डकैती, दुष्कर्म और शस्त्र अधिनियम से संबंधित (बीएनएस) धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चार पुलिस थानों के कर्मियों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा