MP Crime News: मध्य प्रदेश में भंडारा खाते समय युवक ने पड़ोसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, गांव में फैली दहशत
MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भंडारा खा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसे देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने पिता की पिटाई का …

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भंडारा खा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसे देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए उसे गोलियों से छलनी कर दिया।
यह पूरा मामला डबरा के सिमरिया ताल गांव का है, यहां गांव में रहने वाले एक युवक ने अपने पिता के निधन पर महामृत्युंजय जाप किया था, इसके समापन पर बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें 23 वर्षीय परवेज भी शामिल हुआ था।
इस दौरान पड़ोस के ही आरोपी हेमंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं गोली सीधे परवेज के सीने में लगी, इसके बाद वह कुर्सी से नीचे गिर गया इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल ले जाते समय परवेज की मौत हो गई, गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि परवेज और हेमंत के परिवार पड़ोसी हैं। दोनों परिवारों के बीच करीब दो साल से विवाद चल रहा था। एक महीने पहले भी विवाद हुआ था। उस समय परवेज ने हेमंत के पिता की पिटाई भी की थी। जिसका बदला लेने के लिए हेमंत ने परवेज की हत्या कर दी।