MP Crime News: मध्यप्रदेश में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ हैवानियत,पीड़िता ने बताई आपबीती
MP Crime News: मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां MT यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। फिर उसकी सीनियर के दोस्त ने कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। सीनियर छात्रा बहाने से उसे अपने साथ ले गई थी। छात्रा ने जब विरोध किया तो …

MP Crime News: मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां MT यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। फिर उसकी सीनियर के दोस्त ने कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। सीनियर छात्रा बहाने से उसे अपने साथ ले गई थी।
छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर महाराजपुरा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा एमिटी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही है।
छात्रा ने एफआईआर में बताया घटना
23 अक्टूबर को छात्रा को उसकी सीनियर तान्या शर्मा मिली। तान्या ने उसे कहा बाहर चलकर कुछ देर में मूड फ्रेश कर आते हैं। छात्रा तान्या के साथ चली गई।पार्किंग में तान्या का दोस्त जयसिंह कुशवाह कार लेकर खड़ा था।
तान्या ने छात्रा को आगे वाली सीट पर बैठाया और खुद पीछे बैठ गई। इस दौरान छात्रा को एक केन दी गई और इसमें कोल्ड ड्रिंक बताई गई। छात्रा ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पी तो उसे बेहोशी छाने लगी। इसके बाद तान्या कार से उतर गई और जयसिंह कुशवाह कार को कैंपस से बाहर लेकर चला गया। रास्ते में उसने छात्रा से दुष्कर्म किया।
छात्रा ने विरोध करने की कोशिश की तो उसका मुंह दबा दिया। गलत काम करने के बाद वह कार से ही छात्रा को लेकर वापस कैंपस में लौट आया।
यहां तान्या पहले से ही खड़ी थी। छात्रा किसी तरह कार से बाहर निकली और उसने तान्या को पूरी घटना बताई। इस पर जयसिंह और तान्या ने कहा कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो दोबारा ऐसी ही घटना होगी।