MP Crime News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मकान मालिक का बेटा होने की वजह से पीड़िता को आरोपी युवक पर शक भी नहीं हुआ, वह जो उसकी फोटो ले रहा है उसका दुरुपयोग कर सकता।

MP Crime News मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शहर के दो युवकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित अप के जरिए 18 वर्षीय युवती की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नर्सिंग की स्टूडेंट है।

मंगलवार 27 अगस्त को इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया है कि आरोपियों में उसे मकान मालिक का नाबालिक बेटा भी शामिल है, जहां पीड़ित किराएदार के तौर पर रह रही थी, उन्होंने बताया कि नाबालिक लड़के ने कथित तौर पर लड़की की तस्वीर खींची और AI से संचालित ऐप का इस्तेमाल करके उन्हें अश्लील बना दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उन तस्वीरों को लड़की को दिखाते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, और उसके साथ बदसलूकी भी की इस काम में उसने अपने दोस्त को भी शामिल कर लिया। दोनों आरोपियों ने नर्सिंग की छात्रा की तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ कथित तौर पर रेप किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है, उन्होंने बताया कि फोरेंसिक जांच के लिए उनके मोबाइल फोन भी गिफ्ट कर लिए गए। और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।