mp crime news: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक शख्स ने 8 साल की बच्ची को सिर्फ इसलिए कुएं में फेंक दिया क्योंकि वह उसे चिढ़ाती थी। कुएं में गिरने के बाद बच्चे की मौके पर मौत हो गई, पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
आइए जानते है पूरा मामला विस्तार से
दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 35 वर्ष की एक युवक ने 8 साल की मासूम को कुएं में धकेला जिससे मासूम की मौत हो गई है। 8 फरवरी मासूम बच्ची को युवक ने सिर्फ इसलिए कुएं में फेंक दिया क्योंकि वह उसको चढ़ती थी, जिससे वह परेशान हो चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर थाना क्षेत्र के देवकुलिया गांव में रहने वाले गोवर्धन पटेल ने गांव में ही रहने वाली 8 साल की मासूम को उस वक्त कुएं में फेंक दिया,जब वह अपने 6 साल के भाई के साथ पास के ही मंदिर में दिये रखने जा रही थी।
आरोपी ने किया था ईंट से हमला
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने साल के मासूम भाई को भी ईंट मारी, जिससे वह घायल हो गया। गांव वालों ने बताया कि मासूम को कुएं में फेंकने से पहले उसने उसके साथ यह कहते हुए मारपीट की कि और चिढ़ाएगी मुझे, ले मर। इसके बाद कुएं में फेंक दिया।
मौके पर पहुंचे SDOP सलिल शर्मा
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी एसडीओपी सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्ची को कुएं से निकलवाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को जिस कुएं में फेंका था वह गहरा नहीं था, गांव के लोग प्रयास करते थे तो बच्ची को बचाया जा सकता था, लेकिन ग्रामीण पुलिस का इंतजार करते रहे और बच्ची की मौत हो गई।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा