MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

धमकी से डरी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची,जहां पीड़िता की शिकायत पर सिमरोल थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी सरपंच लेखराज डाबी तीन महीने पहले पीड़िता को यह कहकर हरिद्वार ले गया।

कि इंदौर और आसपास के इलाकों में हमारी प्रतिष्ठा है, इसलिए हम हरिद्वार जाकर शादी कर लेंगे। पीड़िता भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के पद पर है और तलाकशुदा है। पीड़िता आरोपी के साथ हरिद्वार जाने को तैयार हो गई। लेखराज डाबी और उसके साथी चेन सिंह, दिनेश गिरवार कार से हरिद्वार के लिए निकले।

राजस्थान होते हुए पहले पठानकोट (पंजाब) फिर वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद हरिद्वार पहुंचे और वहां मंदिर में शादी कर ली। आरोपी ने हरिद्वार के एक होटल में कमरा बुक कर पीड़िता की मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी।

कि अगर उसने एफआईआर दर्ज कराई तो वह उसके फोटो और वीडियो पूरे सिमरोल में वायरल कर देगा। कुछ दिन बाद जब पीड़िता शिकायत करने गई तो पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी, जो फिलहाल फरार है।