MP Crime News: MP में 19 साल की एक छात्रा ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर रेप का आरोप लगाया है,छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज है।
MP Crime News मध्य प्रदेश की अनूपपुर से एक चौथ देने वाला मामला सामने आया है घटना 23 अगस्त की है छात्रा का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य ने उसे जबरन शराब पिलाकर गलत कार्य किया। साथ ही मारपीट भी की। जैसे-तैसे भागकर घर आई छात्रा ने परिजनों के साथ करनपठार थाना पहुंचकर शिकायत की।
पुलिस ने 25 अगस्त (रविवार) को मामला दर्ज किया।हालाकि विभाग ने प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया है, साथ ही उन पर निलंबन की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। की आगे की कार्यवाही करें।
परीक्षा फॉर्म भराने के बहाने ले गया प्रभारी प्राचार्य
शिकायत में छात्रा ने बताया मैंने 11वीं बोर्ड की पढ़ाई 2023 में शहडोल की सरकारी स्कूल में की इस साल में 12वीं की परीक्षा ओपन देना चाह रही थी। इसके लिए मैं 23 अगस्त को प्रभारी प्रचार उदय नारायण सिंह बघेल से संपर्क किया उन्होंने कहा की परीक्षा का फॉर्म यह नहीं भरता इसके लिए शहडोल जाना पड़ेगा।
पीड़ित छात्रा ने बताया वह मुझे कर से शहडोल जाने का बोलकर ले जाने लगे लेकिन रास्ते में उन्होंने कर को एक स्कूल की तरफ मोड़ दिया, इसकी बात उन्होंने मेरा फोन छीन लिया और मुझे जबरन शराब पिलाने लगे, विरोध करने पर मारपीट की। फिर मेरे साथ रेप किया। इसके बाद मैं वहां से भाग गई। घर आकर पूरी घटना परिजनों को बताई,फिर थाने के रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी फरार केस दर्ज
आरोपी प्रभारी प्रचार का नाम उदय सिंह नारायण बघेल बताया गया है पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़ित छात्रा ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, करनपठार पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर ने दुष्कर्म के आरोपी प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल को हटा दिया है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई है। जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त सरिता नायक ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई के लिए संभागीय कार्यालय शहडोल पत्र भेजा गया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा