MP Crime News: मनचला लड़का करता था पीछा करके परेशान,फिर युवती ने खुदपर किया धारदार हथियार से 10 वार हालत गंभीर वीडियो वायरल
MP Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया का है, पुलिस के अनुसार युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने धारदार हथियार से खुद पर वार किए रीवा जिला अस्पताल में उपचार जारी। MP Crime News Sidhi सीधी जिले से एक वीडियो कल 17 अगस्त से खूब वायरल हो रहा है उस …

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया का है, पुलिस के अनुसार युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने धारदार हथियार से खुद पर वार किए रीवा जिला अस्पताल में उपचार जारी।
MP Crime News Sidhi सीधी जिले से एक वीडियो कल 17 अगस्त से खूब वायरल हो रहा है उस वीडियो में एक स्कूली छात्रा ने धारदार हथियार से खुद पर 9 से 10 वार किए जिससे छात्रा की हालत गंभीर है। दरअसल ममला यह था कि छात्रा को एक युवक परेशान करता था, जिसे इतना कर स्कूली छात्रा ने एक खौफनाक कदम उठाया था। छात्रा की हालत गंभीर बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सिमरिया कस्बे में शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे स्कूल से लौट रही कक्षा नवमी की छात्रा ने 20 बाजार में एक दुकान धारदार हथियार उठाकर खुद की गर्दन पर कई बार किया, इसके बाद छात्रा मौके पर बेहोश हो गई फिर युवती को जिला चिकित्सालय ले जाएगा यहां प्राथमिक उपचार के बाद रीवा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

छात्र के साथ घर लौट रही अन्य छात्राएं अचानक से हुई इस घटना को देखकर घबरा गई और सो मच मजा कर लोगों को जुटाया, स्थानीय लोगों ने गंभीर छात्र का पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया उसके बाद डॉक्टरों ने उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोपित सिराज को किया गिरफ्तार
चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के मुताबिक, छात्रा के स्वजन की रिपोर्ट पर आरोपित सिराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपित छात्रा का पीछा कर उसे तंग करता था। गंभीर घायल होने से छात्रा के बयान नहीं हो सके हैं, क्योंकि वह अभी बेहोश है।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि आरोपित सिराज अहमद छात्रा का कुछ दिनों से लगातार पीछा कर रहा था। इससे छात्रा बेहद परेशान थी। इसके बाद उसने यह गंभीर कदम उठाया। उसको सजा मिलनी चाहिए।
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि छात्रा के घर का पता करने के बाद आरोपित सिराज उसका स्कूल आते-जाते समय पीछा करके परेशान करता था। स्कूल परिसर के अलावा गांव में उसका पीछा करता था। पीड़िता ने पीछा किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया और खुद की गर्दन पर कई बार चाकू घोंप लिए।