MP Cabinet Meeting Update: मध्य प्रदेश सरकार ने आखिरकार 17 नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी का फैसला ले लिया है। फैसले के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को खरगोन के महेश्वर में कैबिनेट की बैठक हुई,जहां मोहन यादव सरकार ने विधवा बहनों की शादी के लिए 2 लाख की मदद का भी ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने बैठक में महिलाओं, किसानों और छात्रों को बड़ी सौगात दी।

बॉलीवुड की फेमस हीरोइन बनी "संयासी" दो साल की बड़ी तपस्या के बाद ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर, बताया फ्यूचर प्लान!

किसानों के लिए बनेगी नीति उन्होंने कहा कि सरकार 2 लाख अस्थायी पंप वाले किसानों को 3 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के पंप खरीदने में मदद करेगी, इसके लिए किसानों को सिर्फ 10 फीसदी रकम देनी होगी, बाकी रकम सरकार देगी। इस तरह सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देगी, मोहन सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाएगी।

180 करोड़ से बनेगा पुल

सीएम मोहन यादव ने कहा कि "भोपाल के बावड़ियाकलां में 180 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल बनाया जाएगा। इससे यातायात की समस्या दूर होगी। साथ ही महू में स्थापित अंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम मोहन ने कहा कि अब मंत्री विशेष परिस्थितियों में तबादले कर सकेंगे। इसके विभागों का काम सुचारू रूप से और बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा।

देश की हाइटेक रीवा सीधी मोहनिया टनल में सरेआम युवाओं ने की गुंडागर्दी,घंटों तक लगा जाम,video viral

विधवा बहनों के लिए मोहन सरकार की नई योजना

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना बनाई गई है। इस योजना से हम प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा-स्वास्थ्य-पोषण-सुरक्षा-वित्त सहित हर तरह से सशक्त बनाएंगे। सीएम मोहन ने कहा कि विधवा बहनों के लिए कल्याणी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अगर कोई विधवा बहन शादी करके अपना जीवन बेहतर बनाना चाहती है तो उसे दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।