टिकट न मिलने से नाराज BJP पार्टी के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष के बयानों का वार्ड 5 के तत्कालीन पार्षद भाई ने किया खंडन
Mp chunav : मध्यप्रदेश के रीवा शहर के वार्ड 5 के उप चुनाव को लेकर उठा पटक व आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है। अभी तक अरुण तिवारी मुन्नू भाजपा पार्टी में थे मगर भाजपा के पदाधिकारियों ने जमीनी स्तर कार्य करने बाले युवा नेता राजीव शर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो वही टिकट न मिलने से bjp पार्टी से नाराज चल रहे भाजपा रीवा के जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी मुन्नू ने टिकत कटते ही विरोध शुरू कर दिया और पार्टी व सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है !
Mp chunav: प्रेस कांफ्रेंस कर किया खंडन
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वार्ड नंबर 5 के तत्कालीन पार्षद स्वर्गीय संजू सिंह के बड़े भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अरुण तिवारी मुन्नू के द्वारा प्रेस वार्ता कर मीडिया के माध्यम से जो आरोप लगाए गए हैं यह निराधार हैं क्योंकि टिकट देने से पहले मुझे भाजपा के पदाधिकारी ने कई बार फोन किया और मुझसे टिकट लेने का आग्रह किया था मगर मेरे द्वारा टिकट लेने से साफ तौर से मना कर दिया गया।
क्योंकि हम लोग अभी उस स्थिति में नहीं है कि हम लोग चुनाव लड़ सकें क्योंकि अभी हमारे भाई का कुछ माह पहले ही हार्ट अटैक आने से देहांत हो चुका है तो हमारा परिवार वैसे भी सदमे में है इसलिए हमने टिकट लेने से इनकार कर दिया तब बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता राजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
Mp chunav: वार्ड 5 की जन्ताजनार्दन का मिला साथ
प्रेस वार्ता कर वताया की रीवा नगर निगम वार्ड 5 की जनता पूरा सपोर्ट कर रही है। क्योंकि वार्ड पांच की जनता लोकल प्रत्याशी और जमीनी स्तर पर काम करने वाले को ही अपना नेता चुनना चाहती है राजीव शर्मा एक ऐसे नेता है जो गरीबों के दुख सुख एवं जमिनी स्तर पर उतरकर समाज हित में कार्य करते हैं इसलिए जनता जनार्दन ने वार्ड नंबर 5 भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी राजीव शर्मा के सपोर्ट में है। और जनता की मांग पर ही उन्हें टिकट दिया गया है।
Mp chunav: संजू ने निर्दलीय चुनाव लड़ जीत हासिल कर bjp में हुए थे शामिल
स्व. संजय सिंह उर्फ संजू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़ी जीत हासिल की थी इसके पहले उनकी मां भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं संजू का परिवार एवं वार्ड वासियों की मांग पर ही पार्टी ने राजीव शर्मा को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है ।
Mp chunav : मुन्नू तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए थे आरोप
Bjp से बगावत करने बाले बागी नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि नगर निगम वार्ड क्रमांक पाच में जिसमें मैंने भारतीय जनता पार्टी से फार्म डाला और पार्टी ने मेरे को आश्वासन दिया था कि मैं चुनाव लडू इसलिए भारतीय जनता पार्टी से ही नामाकन फार्म डाला था लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट नही दिया ऐसी स्थिति में मैंने जनता जनार्दन से राय ली जनता जनार्दन के दबाव में मैंने यह निर्णय लिया कि मैं चुनाव लडू ऐसी स्थिति में मैं ननाकन भर दिया है और मुझे सिंबल भी मिल गया है ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा