MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का आज सुबह-सुबह दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार किया गया इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें राजनीतिक गलियारों में गर्म थी। जैसा कि पहले से टाइम आना जा रहा था कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस की टिकट पर विजयपुर से विधायक बने।

रामनिवास रावत को मंत्री बनाया जा सकता है ठीक वैसा आज 8 जुलाई को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रामनिवास रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। मोहन सरकार के कैबिनेट में रामनिवास रावत को जगह मिली है आईए जानते हैं कौन हैं।

रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के बीच में ही कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे, ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष और मुरैना लोकसभा सीट से प्रत्याशी न बना पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह बना।उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने भी दावा किया था।

कि वह कहीं नहीं जाने वाले हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद रावत ने कम मोहन के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और बीजेपी में शामिल हो गए है।

मंत्री भी बन गए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत के अलावा दो और विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चाएं तेज थी। लेकिन उनको मोहन सरकार में अभी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचुनाव लड़ रहे कमलेश शाह और बिना विधायक निर्मला सप्रे का नाम मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किया गया था लेकिन उनको मोहन सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।