Mp board : कक्षा 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा के डेट में बड़ा बदलाव, नया शेड्यूल जारी देखें
Mp board: एमपी भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की समय सारणी में बदलाव किया है। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नए टाइम टेबल के हिसाब से ही होंगी। हालांकि, छात्रों के अभिभावक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि परीक्षा …

Mp board: एमपी भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की समय सारणी में बदलाव किया है। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नए टाइम टेबल के हिसाब से ही होंगी। हालांकि, छात्रों के अभिभावक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि परीक्षा के दौरान होली का त्योहार भी है। ऐसे में बच्चे होली खेलेंगे या पढ़ाई करेंगे। यही वजह है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।
Mp board: 21 मार्च को होगी 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा
पहले जारी टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। नए समय के मुताबिक 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा 21 मार्च 2025 को होगी। इसी तरह 12वीं की 19 मार्च को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। अब 19 मार्च को होने वाली परीक्षा 21 मार्च को होगी।
आपको बता दें कि पहले 12वीं कक्षा की शारीरिक शिक्षा और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के सभी विषयों की परीक्षा 19 मार्च 2025 को होनी थी। अब इसमें बदलाव किया गया है।
Mp board: इसलिए बदली गई परीक्षा तिथियां
इस बार होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा। इसके बाद 14 मार्च को होली खेली जाएगी। जबकि रंगपंचमी 19 मार्च को है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में रंगपंचमी का त्योहार भी होली की तरह ही मनाया जाता है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय अवकाश भी रहता है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 19 मार्च यानी रंगपंचमी के दिन ही कराने जा रहा था। ऐसे में अगर छात्र होली खेलते तो वे परीक्षा से वंचित रह जाते।
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी मिलेगी पेंशन,क्या शून्य हो जाएगा महंगाई भत्ता!
Mp board: परीक्षा से 6 महीने पहले घोषित हुआ टाइम टेबल
आपको बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी और 10वीं की 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 6 महीने पहले ही अपना टाइम टेबल घोषित कर दिया था, लेकिन बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल तैयार करते समय अधिकारियों ने त्योहारों का ध्यान नहीं रखा। इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ रहा है।