राजनीति
MP में 2 बीजेपी जिला अध्यक्षों की घोषणा,अब तक 59 जिलों की लिस्ट हो चुकी है जारी देखें सूची!
Announcement of 2 BJP district presidents in MP, till now the list of 59 districts has been released, see the list!
MP BJP District President List: मध्य प्रदेश में भाजपा ने दो और जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। छिंदवाड़ा में शेष राव यादव को फिर मौका मिला है। वे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष थे।
नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि भाजपा अब तक 7 बार में मप्र के 59 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्षों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। निवाड़ी के जिला अध्यक्ष की घोषणा भी अटकी हुई है।