MP में पूर्व कांस्टेबल के घर करोड़ रुपए कैसे के साथ मिला कुछ ऐसा? जिसे देख हैरान हो गई पुलिस!
How did something like this get found along with crores of rupees in the house of a former constable in MP? Police was shocked to see it!
MP Bhopal News: ये तस्वीरें जो आपने देखी हैं और इनमें आप देख रहे हैं कि कैसे एक के बाद एक बड़ी-बड़ी चांदी की ईंटें निकल रही हैं, दरअसल ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था।
लोकायुक्त ने छापेमारी के बाद करीब 2 करोड़ 85 लाख की नकदी जब्त की थी लेकिन शुरुआत में जो चांदी की ईंटें आईं उनकी संख्या करीब 60 किलो ही थी लेकिन धीरे-धीरे अब खुलासे हो रहे हैं और ये तस्वीरें देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
जब ये चमचमाती चांदी की ईंट उस तहखाने से निकल रही है जहां इसे रखा गया था तो एक-एक करके वहां मौजूद लोकायुक्त के अधिकारी खुद हैरान हो रहे हैं और एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी-बड़ी चांदी की ईंटें हैं क्या।
लोकायुक्त की छापेमारी भोपाल के ई7 अरेरा कॉलोनी में हुई जो आरटीओ में कांस्टेबल रह चुके सौरभ शर्मा का घर और उनका दफ्तर है इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे लोकायुक्त अधिकारी एक बड़ी नोट गिनने वाली मशीन के सामने बैठे हैं और वे मशीन में नोटों के बड़े-बड़े बंडल डालकर नोट गिन रहे हैं।
गिनते समय नोटों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके अलावा अगर आप तस्वीरों पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि किस तरह से चांदी की ईंटें और सिर्फ चांदी की ईंटें ही नहीं बल्कि कच्ची चांदी भी बड़ी तादाद में बरामद हुई है. शनिवार सुबह तक सौरभ शर्मा के दफ्तर और घर से मिली जानकारी के मुताबिक चांदी की ईंटों का वजन करीब 200 किलो तक पहुंच गया है।
अब इन चांदी की ईंटों की कीमत भी करोड़ों में है. इसके अलावा मिली सोने और हीरे के आभूषणों की कीमत करीब ₹लाखों है। इसके अलावा देखा जाए तो करोड़ों रुपए की संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं अब चूंकि सौरभ शर्मा फिलहाल रियल एस्टेट कारोबारी हैं।
इसलिए इस बात की जांच चल रही है कि अलग-अलग शहरों में मिली इन संपत्तियों के दस्तावेज बेनामी हैं या फिर ये वैध संपत्तियां हैं। लेकिन अगर ये वैध संपत्तियां हैं तो भी सवाल अभी भी बना हुआ है।
ये अपने आप में बड़ा सवाल है कि महज 7 या 8 साल की कांस्टेबल की नौकरी में सौरभ शर्मा ने इतना पैसा कितना कमाया होगा कि उनके पास इतनी संपत्ति, चांदी की ईंटें, सोने और हीरे के आभूषण और भी बहुत
कुछ है। लेकिन इन नई तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि एक व्यक्ति जो कांस्टेबल के पद पर तैनात था और करीब डेढ़ साल पहले वीआरएस ले लिया, उसके पास इतनी संपत्ति कहां से आई।