MP Accident: मध्य प्रदेश में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, बताया गया की भारी वाहन लोडिंग ट्रक 100 मीटर घसीटते हुए थ्री व्हीलर ऑटो पर जा पलटा, सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए ऐलान किया है

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक डंपर ट्रक ने तीन पहिया माल वाहन को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है और एक 11 लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं, सभी मृतक और घायल पड़ोस के गांव प्रतापपुर के निवासी थे। हादसे में घायलों को सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मझगवां थाना प्रभारी डी गॉड के द्वारा जानकारी दी गई की डंपर ट्रक ने ओवरटेक करते समय लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया जिसके बाद डंपर ट्रक पलट गया और आटो के पिछले हिस्से में जा गिरा

इस दौरान 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अस्पताल ले जाते ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। 11 अन्य घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख MP Accident

इस सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा हादसे में घायलों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जबलपुर जिले के अंतर्गत सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नूजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार सात यात्रियों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।

बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख के साथ ही दुर्घटना में घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।