Mp सीधी जिले में टी आई कि गुंडागर्दी वीडियो वायरल , आलाअधिकारी लगे बचाव में नही गिरी अब तक निलंबन की गाज
We show you a big news from Sidhi where the SHO got angry on playing DJ. TI Pushpendra Mishra's hooliganism has come to the fore.
सीधी से हम आपको एक बड़ी खबर दिखाते हैं जहां डीजे बजाने पर थानेदार भड़क गए. सीधी जिले के चुरहट टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की गुंडागर्दी सामने आई है. रिटायर्ड कर्मचारी की विदाई में लगभग दोपहर 2 बजे डीजे बजाने पर टीआई भड़क गए.।
पुलिस क्वार्टर के सामने डीजे बजाने पर टीआई भड़क गए. बताया जा रहा है कि डीजे बजाने पर रिटायर्ड कर्मचारी पर केस दर्ज किया गया. टीआई पर गाली-गलौज करने का भी आरोप है. जो वायरल वीडियो में साफ साफ सुना जा सकता है किस तरह मा बहन की अश्लील गालियां दी जा रही हैं , बताया गया कि सिचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी को जेल भेजा गया।
सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के मिसिरगवा गांव की पूरी घटना बताई जा रही है जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे. टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की गुंडागर्दी का ये पूरा मामला यहां सामने आया है phe विभाग का मामला है जहां गणपत पटेल रिटायर हुए थे और रिटायरमेंट के बाद विभाग ने उन्हें भव्य विदाई दी थी लेकिन पुलिस विभाग का पुलिस क्वार्टर जहां पर टीआई साहब गहरी नींद में सो रहे थे और डीजे बजना उनको इतना नागवार गुजरा कि वह अपने कमरे से बाहर आए और एक बुजुर्ग व्यक्ति जो रिटायर हो चुके थे और जिन्होंने 30 से 40 साल तक सरकार की सेवा की थी उनके साथ अभद्रता किये साथ ही उनके बच्चे के साथ मारपीट करने का टी आई पर गंभीर आरोप लगा है ।
टीआई का पूरा कृत्य कैमरे कैद हुए अब जो वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसमें आप देख रहे हैं कि पीड़ित गणपति पटेल बड़ी विनम्रता से विनती कर रहे है सबसे बड़ी बात यह है कि दोपहर 2 बजे डीजे बजाना क्या अपराध है क्या सरकार को भी आपत्ति है रात के 10 बजे के बाद अगर dj बजता है तो उस कार्यवाइ जायज है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि चुरहट टी आई पुष्पेंद्र मिश्रा पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर इतनी बड़ी लापरवाही पर पर्दा डाला जाता है