ऑटोमोबाइल & गैजेट्स
Moto G35 5G: मोटरोला में लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता और किफायती स्मार्ट फोन, कीमत सुन हो जायेंगे हैरान
Moto G35 5G: टेक कंपनी मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो ग35 5ग भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह 12 5ग बैंड्स वाला सेग्मेंट
टेक कंपनी मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो G35 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह 12 5ग बैंड्स वाला सेग्मेंट का सबसे तेज 5ग स्मार्टफोन है। मोटो ग35 5ग फोन इंडिया में 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है, जो 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।
मोटो ग35 5ग की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। इस सस्ते 5ग फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। मोटो ग35 5ग स्मार्टफोन मार्केट में गुआवा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
मोटो G35 G5 price
कीमत- आरएस9,999, मिडनाइट ब्लैक, लीफ ग्रीन, गुआवा रेड, 6.7 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले, 120हज़ रिफ्रेश रेट, 50एमपी डुअल रियर कैमरा, 16एमपी सेल्फी कैमरा, यूनिसोक 1760 प्रोसेसर 5ग स्पीड, 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज ,5000माह बैटरी, 20 चार्जिंग