Crime News: बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को इसलिए मार डाला क्योंकि उसके घर से निकलने पर बेटी हमेशा लिपट कर रोती थी। मां के द्वारा बेटी की बेरहमी से गला काट कर हत्या की गई है। फिर जुर्म छुपाने के लिए शव को ट्रॉली बैग में फेंक कर गायब हो गई. आरोपी मां के एक युवक से अवैध संबंध थे। हत्या के बाद वह अपने प्रेमी के पास पहुंच गई पुलिस के द्वारा रविवार रात करीब 1:30 बजे मां को गिरफ्तार किया है

ख़बर ये भी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला मिठनपुरा के रामबाग FSI गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का बताया गया। शनिवार को बच्ची मिस्टी का शव उसके घर के पास एक ट्रॉली बैग में बरामद हुआ। मां काजल कुमारी शुक्रवार दोपहर से गायब थी। काजल के पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी बेटी की हत्या कर अपने प्रेमी के साथ कहीं भाग गई है

इश्क में पागल में ऐसे की बेटी की हत्या crime

पुलिस ने आरोपी काजल को रामपुरहरि में उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने पुलिस को जानकारी दी कि जब भी वह घर से निकलती थी तो उसकी मासूम बेटी उससे लिपट जाती थी। बेटी के वजह से वह अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा रही थी। इसलिए उसने बच्ची की हत्या की फिर शवको एक ट्रॉली बैग में रखकर छत से घर के पीछे गड्ढे में फेंक दिया जिसके बाद मोबाइल फॉर्मेट कर प्रेमी के पास उसके रामपुर हरि गांव पहुंची

आरोपी जानकारी देते हुए बताया कि उसके प्रेमी ने कहा था कि वह अकेले आए तभी उसे अपनाएगा. जबकि बेटी मिस्टी अपनी मां के बगैर एक पल नहीं रहती थी। प्रेम में पागल हो चुकी काजल ने चाकू से मां की ममता को तार-तार कर दिया हालांकि हत्या के बाद उसने अपनी गलती मान ली है। काजल का कहना है कि अब उसे बेटी के बगैर नींद नहीं आती बेटी उससे लिपट कर सोती थी

मिस्टी की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी अवधेश दीक्षित के द्वारा बताया गया कि महिला से प्रेमी के संबंध थे लेकिन हत्या में प्रेमी की भूमिका देखने को नहीं मिली है। उसने काजल को हत्या नहीं बेटी को घर छोड़कर आने को बोला था फिलहाल इस घटना से सभी लोग हैरान हो गए हैं.