Morena News : जिले के इस थाने के TI पर पुलिस अधीक्षक का फरमान, तुरंत उतरवाई वर्दी और कर दिया सस्पेंड, जानिए मामला
Morena news: मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के द्वारा रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दौहरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है थाना प्रभारी पर ड्यूटी के दौरान शॉपिंग मॉल घूमने का आरोप लगा था।
एमपी के मुरैना के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के द्वारा रिठौरा थाना प्रभारी यानी TI जितेंद्र दौहरे को निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही उन्होंने बिना सूचना और अनुमति के थाने से अनुपस्थित रहने के वजह से की है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सभी थाना प्रभारी को पहले ही यह आदेश दिए गए थे कि वह बिना अनुमति के अपने थाना मुख्यालय को न छोड़ें
निलंबन की क्या रही वजह? Morena news
24 नवंबर 2024 की शाम लगभग 8:00 बजे रिठौरा के थाना प्रभारी जितेंद्र अपने थाने में उपस्थित न होकर ग्वालियर में मॉल में शॉपिंग करने गए थे खबरों के अनुसार वह अपने परिवार के साथ वहां मौजूद थे. इसके लिए उन्होंने किसी से भी परमिशन नहीं ली थी और ना ही अपनी अनुपस्थिति की जानकारी दी थी इस गंभीर लापरवाही और आदेशों को अनदेखा के चलते जिले के एसपी ने तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
एसपी ने आदेश में दी चेतावानी
पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अधोहस्ताक्षरकर्ता की अनुमति के बिना कोई भी थाना प्रभारी अपने थाना मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा।
परंतु आज दिनांक 24.11.2024 को शाम लगभग 20:00 बजे थाना प्रभारी रिठौरा निरी. जितेन्द्र दौहरे की उपस्थिति थाना मुख्यालय में न होकर दीगर जिले में पायी गई। उक्त संबंध में थाना प्रभारी द्वारा न तो किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया और न ही अद्योहस्ताक्षरकर्ता से कोई अनुमति ली गयी। थाने से बिना अनुमति गैरहाजिर पाए जाने पर अधोहस्ताक्षरकर्ता के निर्देश पर थाना रिठौरा पर निरी, जितेन्द्र दौहरे की अनुपस्थिति दर्ज की गई, जिसका रोजनामचा सान्हा क्रमांक 19/24. 11.2024 है।
निरी. जितेन्द्र दौहरे के उक्त आचरण से स्पष्ट है कि उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर थाना प्रभारी के पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतते हुए घोर अनुशासनहीनता प्रदर्शित की गई है।
अतः निरी, जितेन्द्र दौहरे द्वारा उक्तानुसार प्रदर्शित अनुशासनहीनता के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में निरीक्षक का मुख्यालय रक्षित केन्द्र मुरैना रहेगा एवं वह पुलिस लाईन मुरैना की प्रत्येक गणना में उपस्थित रहेंगे, जिसे सुनिश्चित करना रक्षित निरीक्षक मुरैना की व्यक्तिगत जबावदारी रहेगी। निलंबित कर्मचारी अद्योहस्ताक्षरकर्ता की लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी