Mp news: रीवा में राजीनीतिक रण के चलते सीएम मोहन यादव ने बदला प्लान नही आये त्यौथर, रीवा में अनुशाशन हीनता की हद पार
Mp news: रीवा में bjp के दो नेता आमने सामने एक तरफ 3 बार के सांसद जनार्दन मिश्रा तो दूसरी तरफ Bjp पार्टी में राजनीति की शुरुआत करने बाले सबसे युवा विधायक सिद्धार्थ तिवारी जो देवघर विधानसभा सीट से पहली बार ही चुनाव जीतकर कौन सा पलट दिया है। Rewa के BJP नेताओं के बीच …

Mp news: रीवा में bjp के दो नेता आमने सामने एक तरफ 3 बार के सांसद जनार्दन मिश्रा तो दूसरी तरफ Bjp पार्टी में राजनीति की शुरुआत करने बाले सबसे युवा विधायक सिद्धार्थ तिवारी जो देवघर विधानसभा सीट से पहली बार ही चुनाव जीतकर कौन सा पलट दिया है। Rewa के BJP नेताओं के बीच अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि Rewa के सांसद जनार्दन मिश्रा और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बीच दिवंगत कांग्रेस नेता श्री निवास तिवारी को लेकर युद्ध ठना हुआ है जो कम होने का नाम नहीं ले रही. ।
उधर मुख्यमंत्री मोहन यादव का त्योंथर दौरा रद्द होने से सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. सवाल उठ रहे हैं कि मौसम तो प्रदेश भर में खराब था. सीएम भोपाल से जबलपुर पहुँच सकते हैं तो rewa क्यों नहीं पहुंचे खैर मुख्यमंत्री मोहन के इस फैसले की बजह जो भी रही मगर मौसम तो सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में खराब था तो cm भोपाल से जबलपुर आ सकते है तो फिर रीवा क्यो नही यह मुख्यमंत्री का फैसला लोगो के गले की फांस बना हुआ है।

Mp news: सीएम के आने से पहले सांसद के बिगड़ गए बोल
रीवा की ब्राह्मण बाहुल्य राजनीति इस समय ऐसी उलझ गई है कि पूछिए मत. सत्ताधारी BJP के ब्राह्मण नेता आपस में ही इन दिनों लड़ रहे हैं. विंध्य की इस सियासी गैंगवार में कई विधायकों सहित Rewa के सांसद Janardan Mishra भी शामिल है. । रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री श्रीनिवास तिवारी के नाम पर टिप्पणी की थी उनके द्वारा यह तक कह दिया गया था कि दादा गुंडा माफियाओं को संरक्षण देते हैं इसके विरोध में bjp विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने भी उन पर जवाबी हमला करते हुए इसका कड़ा विरोध किया था सिद्धार्थ तिवारी राज के द्वारा कहा गया था कि यह गलत है इस तरह किसी भी नेता पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी ।
