गड़रा कांड के बाद मऊगंज पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल देखने को मिला है। रीवा परिक्षेत्र के आईजी गौरव राजपूत ने मऊगंज में पदस्थ पुलिस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं, जिससे इलाके में हलचल तेज हो गई है।

इस बदलाव के तहत सतना में तैनात सूबेदार अमरीश साहू को मऊगंज पुलिस लाइन का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, रीवा मुख्यालय में कार्यरत डीएसपी हिमाली पाठक को मऊगंज एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इससे पहले गड़रा कांड को लेकर रीवा डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर का भी स्थानांतरण किया जा चुका है। साथ ही मऊगंज एसडीओपी अंकिता सूल्या को कुछ दिन पहले आईजी कार्यालय, रीवा में अटैच किया गया था।

गड़रा प्रकरण के मद्देनजर मऊगंज पुलिस लाइन में तैनात सूबेदार अमित विश्वकर्मा को हटाकर सतना स्थानांतरित कर दिया गया है। यह आदेश 9 अप्रैल की दोपहर को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद से इन तबादलों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।