मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में आदिवासी परिवार के द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर पीटा गया जिसकी जानकारी पाते ही उसे बचाने के लिए टीआई सहित पुलिस की टीम पहुंची इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है यह मामला 2 महीने पहले हुए सड़क हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी के नाम युवा के पर हत्या के आरोप लगाए थे। होली पर शाम करीब चार बजे आदिवासी परिवार के द्वारा सनी द्विवेदी को पड़कर एक कमरे में बंद किया और उसकी पिटाई की मारपीट में शनि की भी मौत हो गई है

आरोपियों ने डंडे और पत्थरों से हमला किया

बंधक बनाकर युवक की पिटाई की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जैसे ही कमरे को खुलवाया गया तो देखा कि युवक शनि द्विवेदी की मृत्यु हो चुकी है। फोर्स को देखकर घबराए आरोपियों के द्वारा पुलिस वालों पर ही डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया

इस हमले में थाना प्रभारी संदीप भारती हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, एसआई बृहस्पति पटेल, ASI रामचरण गौतम, SDOP अंकिता सुल्या और 25वीं बटालियन के जवाहर यादव सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके है। जबकि उपचार के दौरान ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई है।

जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कम मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा है कि, सीएम मोहन यादव जंगलराज से भी बदतर हुई मप्र की कानून व्यवस्था में अब तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है! सबसे असफल गृहमंत्री का तमगा लेकर भी यदि आप निश्चिंत हैं, तो फिर मप्र की जनता भगवान भरोसे ही है!

इस दुखद घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए! बेलगाम अपराधों और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए भी सरकार को विधानसभा में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करनी चाहिए!

पूरे गांव में धारा 163 लागू

घटना वाले गांव में धारा 163 लगाई गई है साथ ही रीवा सीधी से भारी पुलिस तैनात किया गया है मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि दोनों गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले एकत्रित हो गए थे गांव में धारा 163 जो धारा 144 थी लगा दी गई है। पुलिस ने अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है

ऐसे शुरू हुआ शाहपुर में विवाद समझे सुबह का अपडेट

2 महीने पहले हादसे में अशोक कोल की मौत।

15 मार्च को दोपहर 1 बजे आरोपियों ने सनी को पकड़ा।

1:30 बजे सनी के पिता को कॉल आया।

2 बजे सनी के पिता और भाई अशोक के घर पहुंचे।

3 बजे आसपास के करीब 250 लोग जमा हो गए।

4:30 बजे टीआई समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

5:30 बजे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

6 बजे पुलिसकर्मियों को लोगों ने बंधक बनाकर पीटा।

7 बजे एसडीओपी और बाकी फोर्स मौके पर पहुंचा।

7:30 बजे फोर्स फायरिंग करते हुए घर के अंदर गई।

रात 8 बजे रीवा से फोर्स पहुंची। डंडे मारे।

8:30 बजे लोग भाग गए।

9:30 बजे कलेक्टर-एसपी भी गांव पहुंचे।

10:30 बजे घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल लाया गया।

देर रात 12:30 बजे डीआईजी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। ख़बर अपडेट की जा रही है


मध्य प्रदेश DGP ने जताया दुख