मऊगंज। एमपी के मऊगंज जिले की बहुचर्चित पुलिस कप्तान रसना ठाकुर महज सात माह के अंदर ही नप गईं.मंगलवार की देर रात जारी आदेश मे उन्हें पीएचक्यू मे एआईजी बनाया गया है जबकि उनकी जगह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन के एसपी दिलीप सोनी को मऊगंज पदस्थापना की गया है. आपको बता दें कि अगस्त माह मे रसना ठाकुर ने मऊगंज मे आमद दी थी उनके आने के बाद जिले की कानून व्यवस्था को चरमरा गई. अपराध चरम पर हो गया. पुलिस बल पिटने लगा. बरांव मे एसआई समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी पिटे इसके बाद 15 मार्च को गड़रा मे खून की होली खेली गयी

मऊगंज पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश गृह विभाग के द्वारा देर रात एक आदेश जारी किया गया जिसमें मऊगंज की पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को मऊगंज से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय भोपाल भेजा गया उनके स्थान पर दिलीप कुमार सोनी को उज्जैन से मऊगंज नवीन पदस्थापना की गई है।