उल्लेखनीय है कि ग्राम चरैया निवासी नर्मदेश्वर प्रसाद पाठक के खेत में दोपहर तकरीबन 12:00 बजे अचानक अरहर के खड़ी फसल दूदू कर जलने लगी देखते ही देखते आगे शोले का रूप ले लिया जो जहां था वही किंकर्तव्य विमूढ़ सा हो गया फिर गांव के लोग एवं ट्रैक्टर आदि से बोर एवं नदी आदि से ट्रैक्टर ट्राली से पानी ला लाकर बुझाने का काम जारी किया वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया फायर ब्रिगेड आने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया




लेकिन लाखों की फसल जलकर खाक हो गई वहीं खासा आम के छोटे-छोटे फलो से लदे आम का वृक्ष भी जल कर खाक हो गया साथ ही उनके बगल में एवं आजू-बाजू काश्तकारों के खेत को भी इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया था जिससे उन लोगों के भी काफी नुकसान हुए हैं। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि विगत वर्ष भी नर्मदेश्वर प्रसाद पाठक के ग्राम घोघम स्थित खेत में खड़ी फसल में किसी के द्वारा आग लगा दिए जाने से तकरीबन 10 लाख से भी ज्यादा की फसल जलकर खाक हो गई थी जिससे यह सिद्ध होता है कि यह आग मानो कोई जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के नियत से या तो लगा रहा है। शासन प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है