Mauganj News: मऊगंज का यह गांव हुआ सुनसान घरों में लगे ताले, बेजुबानों को खाने-पीने के पड़े लाले, पुलिस बनी सहारा खुद कर रहे सेवा
Mauganj News today: मऊगंज में 15 मार्च को हुई हिंसा के बाद एक गांव सुनसान हो गया है घरों में ताले लटक रहे हैं बेजुबान पशुओं को खाने पीने के लाले पड़े हैं ऐसे में पुलिस पूरे गांव की निगरानी कर रही है

मऊगंज जिले के गडरा गांव की घटना ने देश और प्रदेश का ध्यान आकर्षित किया। इस घटना में कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 32 आरोपियों को जेल भेज दिया गया बाकी नौ लोगों से पूछताछ जारी है।
यह घटना 15 मार्च की शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में आदिवासियों के द्वारा सनी द्विवेदी उम्र 32 वर्ष की बड़ी ही बेहरमी से हत्या कर दी। जब पुलिस टीम युवक को बचाने के लिए घटना स्थल पहुंची, तो आदिवासियों ने उनपर भी हमला बोल दिया। जिसमें एक ASI रामचरण गौतम की मृत्यु हो गई इस पूरे मामले में कुल 41 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस के खौफ से और पकड़े जाने के डर से सभी आदिवासी परिवार फरार है। पुलिस खुद पशु घर कि हिफाजत कर रही है।
पुलिस ने किए थे 48 फायरिंग
पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद बंधक बनाए गए पुलिस कर्मियों को छुड़ाया था यहां तक की बैकअप करते वक्त 48 राउंड फायर कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। इस पूरे हमले में एक पुलिस कर्मचारी की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद प्रदेश भर में इस घटना की निंदा हो रही थी। मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे यहां तक की शहीद के परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि भी दी थी.
मऊगंज में प्रशासन हाई अलर्ट पर
मऊगंज में हुई इस घटना के बाद प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई हैं इस पूरे मामले को लेकर अब तक कुल 41 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि 32 आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है। जेल भेजे गए आरोपियों में नाबालिकों को बाल संप्रेक्षण बंदी गृह में रखा गया है बाकी अन्य संदिग्धों अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों में दबिश की जा रही है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव के जंगलों में छिपे आरोपी पुलिस बल के पहुंचते ही चकमा देने में कामयाब हो गए दिनभर सर्चिंग अभियान चलाया गया अतः शाम को पुलिस के हाथ खाली लौटना पड़ा
CM मोहन यादव ने खुद किया कंट्रोल
घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 मार्च से एक्शन मोड पर नजर आए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों को घटना का जायजा लेने तथा स्थिति को कंट्रोल करने के निर्देश दिए यहां तक की मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को रातोरात मऊगंज से हटाया। और साफ निर्देश दिए कि ऐसी घटना ना हो इसके लिए अलर्ट रहे, CM ने शहीद ASI रामचरण गौतम के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।