मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली तेंदुआ अचानक भाजपा नेता व पूर्व पार्षद भोपाल सीएम सिंह पटेल के घर में घुस गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आंबी के कुछ बच्चे खेत गए थे। तभी अचानक झाड़ियों से एक तेंदुआ निकलकर बच्चों पर झपट पड़ा।

बच्चे तो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गए लेकिन तेंदुआ भागकर भाजपा नेता के घर में घुस गया। परिजनों व ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घर का दरवाजा बंद कर दिया जिससे तेंदुआ अंदर फंस गया।

घटना की सूचना मिलते ही नईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं वन विभाग की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। प्रशासनिक अमला पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से शांत रहने की अपील की गई है।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है और तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वन विभाग के अधिकारी हृदय सिंह एसडीओ रीवा के अनुसार जानकारी मिली है कि यहां तेंदुआ घुस आया है और हमारी टीम आ गई है और मुकुंदपुर से डॉक्टरों की रेस्क्यू टीम आ गई है और आते ही हम उसे ले जाएंगे। हमें अभी पता चला है कि वह छत पर बैठा है।

घटना के दौरान ली गई तस्वीरें